बच्चों जैसे काम के लिए अंतिम दिन ? कद से हूँ बड़ी , मन से छोटी तो काम वैसे ही
हर दिन .......
१४ नवम्बर ... जब कद से छोटी थी तो कुछ ख़ास लगता था , स्कूल में टॉफी का मिलना दावत
जैसा ही लगता था - 'चाचा नेहरु' कहते एक अपनापन का बोध होता, एक परिवार सा ख्याल दिया जाता
था घर में .
मन तो आज भी बच्चा है , पर अब तो बच्चे बच्चों की तरह नहीं करते तो स्वाभाविक है कि हमारे बचपने
को लोग अस्वाभाविक दृष्टि से देखते हैं ... फिर भी कुछ मस्ती चुराने में बहुत मज़ा आता है .
चलिए यादों की सांकलें खोलती हूँ ---
तब मैं दसवीं की छात्रा थी. अप्रैल फूल बनाने की धुन थी पहली अप्रैल को ... हमउम्र के साथ क्या मज़ा !बड़ों को
बनाने की योजना थी तो मासूम सा चेहरा लेकर शिक्षकों के पास गई ' सर मेरा बर्थडे ऐसे दिन को है कि कोई मानता ही
नहीं ' कुछ शिक्षक मुस्कुराये , कुछ ने सर हिलाया ... एक शिक्षक ने कहा 'मैं आऊंगा' ... मैं मुस्कुराते हुए चल दी .
घर में हमने चावल के पानी का (माड़ का ) बर्फी बनाया ... उसे खूब गाढ़ा किया चिन्नी मिलाकर फिर जमा दिया और बर्फी की शक्ल में काट लिया ... मास्टर साहब के आते बड़ी विनम्रता से उनके आगे उसे रखा और भाग गए , मास्टर साहब ने एक नहीं दो नहीं तीन तीन बर्फी बारी बारी खाए और हम सारे भाई बहन हँसते हँसते लोटपोट हो गए . हमारी बेबाक हँसी से .वे सतर्क हुए ,.......... हमारी माँ को बहुत बुरा लगा और उन्होंने उनको सही ढंग से नाश्ता दिया .
उनके जाने के बाद हमें डांट भी पड़ी पापा से , पर दांते दांते वे भी हंसने लगे मेरी शैतानी मुस्कुराहट के आगे .
वैसे आपको बता दूँ , कुछ बातों में मैं आज भी वैसी ही हूँ .... अपने बच्चों के साथ मैं पूरा बचपन जीती हूँललित जी सुना रहें हैं...,आम-इमली और लाठी-डंडे के साथ की दास्तां
जैसे ही गर्मी के दिन आते हैं,आम और इमली के पेड़ों पर फ़ल लगते हैं। इमली की खटाई की मिठास ऐसी होती है,जिसका नाम सुन कर ही मुंह में पानी आ जाता है। यही हाल आम की कैरी के साथ भी है। उसकी भीनी खुश्बु मन को मोह लेती है। हमारे यहाँ पकी हुई इमली के बीज निकाल कर उसे कूटकर नमक मिर्च मिलाके "लाटा" बना के खाया जाता है। बच्चों को बहुत प्रिय होता है। वही कैरी खाने के लिए घर से ही नमक मिर्च पुड़िया में बांध कर जेब में रख लेते थे कि पता नहीं कब किसके आम के पेड़ पर अपना दांव लग जाए।
बचपन की बातें तो कुछ और ही होती है। वह भी गांव का बचपन जीवन भर याद रहता है। हमारे दिल्ली के रिश्तेदारों के बच्चों को यह पता ही नहीं की मुंगफ़ली में फ़ल कहां लगता है? उपर लगता है कि जड़ में लगता है। लेकिन गांव के बच्चों को दिल्ली-बांम्बे तक की जानकारी होती है। टीवी और फ़िल्मों में सब दिखा दिया जाता है। जिससे वे समझ जाते हैं कि शहर कैसा होता है। लेकिन फ़िल्मों में यह नहीं दिखाया जाता कि मुंगफ़ली का पौधा कैसा होता है। आम और इमली पेड़ पर कैसे लगते है।
एक बार की बात है जब हम 7वीं में पढते थे। मेरे दो स्थायी मित्र थे एक कपिल और एक शंकर।हम सारी खुराफ़ातें साथ मिल कर ही करते थे। क्लास में खिड़की के पास बैठते थे और उसके साथ ही अपनी सायकिल रखते थे। अगर किसी टीचर का पीरियड पसंद नही है तो टीचर के ब्लेक बोर्ड की तरफ़ मुंह करते ही सीधा खिड़की से कूद कर सायकिल उठाई और रफ़ूचक्कर हो लेते थे।
हमारे स्कूल के पीछे आम के बड़े-बड़े कई पेड़ थे। एक दिन कपिल ने बताया कि इन आम के पेड़ों में बहुत सारे आम लगे हैं, कहां हम दो चार कैरियों के लिए चक्कर काटते हैं मरघट तक में, यहीं हाथ आजमाया जाए। मैने भी देखा एक पेड़ तो आम से लदा हुआ था जहां भी हाथ डालते आम ही आम। बस योजना को मुर्त रुप देने की ठान ली। दोपहर के बाद खिड़की से जम्प मारा और चल दिए आम के पेड़ तक। शंकर को सायकिल की चौकिदारी करने के लिए खड़ा किया। उसे चेताया कि अगर कोई चौकिदार या आम का मालिक आ गया तो सायकिल लेकर भाग जाना और चौरस्ते पर मिलना। वहां से हमारे आए बिना कहीं मत जाना तुझे तेरा हिस्सा बराबर मिल जाएगा।
उसे चेता कर हम दोनो चढ गए आम के पेड़ पे। आम भरपूर थे, पहले तो पेड़ के उपर बैठ कर खाए जी भर के, शंकर सायकिल की चौकिदारी करते रहा। एक दो आम उसके पास भी फ़ेंक दिए जिससे वह खाली मत बैठा रहे, आम खाने का आनंद लेता रहे। हमने अपनी जेबें भर ली, लालच और बढ़ा हम आम तोड़ते ही जा रहे थे। आम के पेड़ की लकड़ी बहुत कमजोर होती है अगर टूट जाए तो दुर्घटना होना लाजमी है। इसलिए संभल कर काम में लगे थे।
तभी अचानक जोर का शोर सुनाई दिया। उपर से देखा तो 10-15 लोग हाथों में लाठी लिए जोर जोर से गाली बकते हुए आ रहे थे-"पकड़ो पकड़ो साले मन आमा चोरावत हे,मारो-मारो झन भागे पाए (पकड़ो सालों को आम चोरी कर रहे हैं, मारो मारो भागने ना पाए) मैने शंकर की तरफ़ देखा तो वह सायकिल को वहीं छोड़ कर भागा जा रहा था 100 की रफ़तार में, जैसे किसी ने पैट्रोल लगा दिया हो। सायकिल वहीं खड़ी थी, अगर वो सायकिल ले गए तो चार-आठ आने के आम के चक्कर में घर में धुनाई पक्की थी। वे सब लाठियाँ लेकर पेड़ के तने को पीट रहे थे-"उतरो साले हो नीचे, आज तुम्हारा हाथ पैर तोड़े बिना नहीं छोड़ेगें"। अब क्या किया जाए ? पेड़ पर पत्तियों के बीच छिपे-छिपे सोचने लगे।
कपिल बोला-" देख मै पेड़ की एक डाल को हिलाता हुँ और तु आम तोड़ कर आधा खा के नीचे फ़ेंकना शुरु कर दे। फ़िर जैसे ही ये हमें आम तोड़ने से मना करेंगे तो पहले सायकिल पेड़ के नीचे मंगाएगें और इन्हे पेड़ से दूर हटने बोलेंगे। तु पहले उतर कर सायकिल ले कर भाग जाना, मेरी फ़िक्र मत करना मै तुम्हे चौरास्ते पर ही मिलुंगा।" मैने उसकी बात मान ली।
कपिल ने पेड़ की डाली हिलाई, पड़-पड़ आम नीचे गिरने लगे। मै भी आधे आम तोड़ कर नीचे फ़ेंकने लगा। कपिल जोर से चिल्लाया-" तुम लोग पेड़ के पास से हट जाओ और सायकिल को पेड़ के नीचे रखो नहीं तो पेड़ के पूरे आम गिरा दुंगा।" उसका कहना था कि उन लोगों को सांप सुंघ गया। क्योंकि आम अभी छोटे ही थे अगर गिरा देता है तो मारने के बाद भी नुकसान पूरा नहीं होगा और वे हमें अभी तक नहीं देख पाए थे कि हम कौन हैं? उन्होने आपस में बात की और एक बोला-"देखो भैया हो आम मत तोड़ो नुकसान हो जाएगा, तुम लोग नी्चे उतर आओ हम लोग कुछ नहीं कहेंगे"। कपिल ने अपनी मांग फ़िर दोहराई। तो उन्होने सायकिल पेड़ के नीचे लाकर रखी।
अरे बचपने की बात कर रही हैं, बच्चों के साथ तो बचपन आ ही जाता है. मैंने तो टीचर होकर भी बच्चों जैसी मस्ती की और वह भी डिग्री कॉलेज के बच्चों के साथ. वाकया १४ नवम्बर का ही था. मैंने एस डी कॉलेज में राजनीतिशास्त्र विभाग में प्रवक्ता के पद पर काम कर रही थी. मेरे पास रिसर्च का पेपर था और रिसर्च लेने वाले सभी छात्रों को क्लास के बाद भी मेरे साथ रहना पड़ता था. कुछ अधिक ही खुले हुए थे. सब लोगों ने आपस में विचार करके योजना बनाई कि मैडम बालदिवस पर हमको कहीं पिकनिक पर ले चलिए. ये कोई बच्चों का स्कूल तो था नहीं कि चल दिए. मैंने उनको समझाया कि ये संभव नहीं है. लेकिन बच्चे तो बच्चे उन लोगों ने प्रिंसिपल और हैड से अनुमति ले ली . लड़कियाँ इसलिए जा सकती थी कि मैडम ले कर जा रही हैं. लेकिन साथ में और कोई टीचर स्टाफ जाने के लिए कोई भी तैयार नहीं था विभाग में मैं अकेली महिला थी . बच्चे भी चाह रहे थे कि मैडम के साथ अधिक मस्ती कर सकते हैं.
बाल दिवस आया. मेरा मूड अब भी बिल्कुल नहीं था. सभी ने मिलकर मिनी बस की और मेरे घर पहुँच गए. अब कोई चारा न था और मुझे भी जाना ही पड़ा . सबसे पहले उन लोगों ने कानपुर के पास ही एक जगह है भीतरगांव जहाँ पार गुप्त कालीन मंदिर है. उसको देखने के लिए चल दिए सोचा था कि प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर है वहाँ पर अच्छा सा प्रांगण होगा वहीं पर पिकनिक होगी और फिर लौट आयेंगे लेकिन वहाँ पहुंचे तो सिर्फ एक मंदिर था और उसके आसपास खुली जगह भी न थी कि बैठ कर खा पी सकते . मंदिर देख कर सोचा अब कहाँ चले? ये तो कुछ ही घंटे में काम ख़त्म होता नजर आता है. लड़कों ने नबावगंज पक्षी विहार चलने के लिए योजना बना ली. पक्षी विहार वाकई ऐसी जगह थी जहाँ की आराम से बच्चे अपने मकसद में कामयाब हो रहे थे.
वहाँ रेसोर्ट के तरह से जगह थी और उसके सामने बड़ा सा गार्डेन था और बड़ा सा घास का मैदान. सबने वही बैठ कर खाना खाया और फिर बच्चे तो आ गए मौज मस्ती के मूड में. मैडम हम लोग खेलेंगे - मैंने कहा कि मैं तो बैठती हूँ तुम लोगों जो करना हो करो और फिर जब चलना हो तो चल देंगे . वास्तव मैं उस समय अपने बच्चों को मिस कर रही थी क्योंकि छुट्टी के दिन ही हम बच्चों के साथ रह पाते हैं , लेकिन बच्चे वहाँ मैडम कहाँ मान रहे थे उनको लग रहा था कि मैं उनकी हमउम्र हूँ और वे अपने गेम में घसीट ले गए. कबड्डी, बैडमिन्टन और अन्ताक्षरी सब कुछ खेल डाला. उतने समय के लिए लगा नहीं कि मैं टीचर हूँ और ये हमारे छात्र है. डांस से लेकर सब कुछ किया गया. वह दिन शायद इतनी मस्ती मैंने अपने स्कूल या कालेज टाइम में नहीं की थी. हमारे समय में एक अनुशासन था और छोटी जगह का माहौल कुछ अलग ही होता है. उस समय मैं भूल ही गयी थी कि मैं दो बेटियों की माँ बच्चों के साथ बच्चा बन कर नाच भी रही थी और खेल भी रही थी. वह दिन कभी भूल नहीं पाऊँगी.
बाल दिवस आया. मेरा मूड अब भी बिल्कुल नहीं था. सभी ने मिलकर मिनी बस की और मेरे घर पहुँच गए. अब कोई चारा न था और मुझे भी जाना ही पड़ा . सबसे पहले उन लोगों ने कानपुर के पास ही एक जगह है भीतरगांव जहाँ पार गुप्त कालीन मंदिर है. उसको देखने के लिए चल दिए सोचा था कि प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर है वहाँ पर अच्छा सा प्रांगण होगा वहीं पर पिकनिक होगी और फिर लौट आयेंगे लेकिन वहाँ पहुंचे तो सिर्फ एक मंदिर था और उसके आसपास खुली जगह भी न थी कि बैठ कर खा पी सकते . मंदिर देख कर सोचा अब कहाँ चले? ये तो कुछ ही घंटे में काम ख़त्म होता नजर आता है. लड़कों ने नबावगंज पक्षी विहार चलने के लिए योजना बना ली. पक्षी विहार वाकई ऐसी जगह थी जहाँ की आराम से बच्चे अपने मकसद में कामयाब हो रहे थे.
वहाँ रेसोर्ट के तरह से जगह थी और उसके सामने बड़ा सा गार्डेन था और बड़ा सा घास का मैदान. सबने वही बैठ कर खाना खाया और फिर बच्चे तो आ गए मौज मस्ती के मूड में. मैडम हम लोग खेलेंगे - मैंने कहा कि मैं तो बैठती हूँ तुम लोगों जो करना हो करो और फिर जब चलना हो तो चल देंगे . वास्तव मैं उस समय अपने बच्चों को मिस कर रही थी क्योंकि छुट्टी के दिन ही हम बच्चों के साथ रह पाते हैं , लेकिन बच्चे वहाँ मैडम कहाँ मान रहे थे उनको लग रहा था कि मैं उनकी हमउम्र हूँ और वे अपने गेम में घसीट ले गए. कबड्डी, बैडमिन्टन और अन्ताक्षरी सब कुछ खेल डाला. उतने समय के लिए लगा नहीं कि मैं टीचर हूँ और ये हमारे छात्र है. डांस से लेकर सब कुछ किया गया. वह दिन शायद इतनी मस्ती मैंने अपने स्कूल या कालेज टाइम में नहीं की थी. हमारे समय में एक अनुशासन था और छोटी जगह का माहौल कुछ अलग ही होता है. उस समय मैं भूल ही गयी थी कि मैं दो बेटियों की माँ बच्चों के साथ बच्चा बन कर नाच भी रही थी और खेल भी रही थी. वह दिन कभी भूल नहीं पाऊँगी.
ताऊ रामपुरिया जी का बचपना भला क्यूँ जाए
यह बात पिछली होली यानि मार्च - 2010 की है. आप जानते ही हैं कि होली पर रंग से बचना बडा मुश्किल है. कितनी ही कोशीश करो कोई ना कोई पकड कर काले पीले लाल रंग डाल ही देता है और बस शुरू हो जाती है रंगो की छूआछूत वाला रोग. यानि अब हम भी टोली में शामिल. तो पिछली होली पर तय हुआ कि इस बार होली पर कहीं बाहर जाकर छुट्टियां बिताई जायें. बेटे ने उसके दोस्तों के साथ पहले ही औली (उत्तराखंड) जाने का प्रोग्राम बना रखा था.
हमारे एक पारिवारीक मित्र हैं दिल्ली में, वो भी इन रंगों से तंग आये हुये थे सो उनसे बात हुई, वो बोले आप दिल्ली आ जाईये फ़िर यहां से जिम कार्बेट पार्क चलते हैं. हालांकि समय बहुत कम था सो जैसे तैसे तैयार होकर निकल लिये. मित्र और उनकी पत्नि हमको एयरपोर्ट पर ही मिल गये जहां से सीधे हम जिम कार्बेट पार्क के लिये निकल गये.
शाम तक जिम कार्बेट पार्क पहुंचे, वहां पता चला कि अंदर बाहर कहीं भी कोई होटल उपलब्ध नही है. छुट्टियों की भीड बहुत ज्यादा हो गई थी. बडी निराशा हुई. मित्र भी बेचारे बडे शर्मिंदा हुये कि उन्होने पहले होटल बुकिंग क्यों नही करवाई?
इसी सब पर बात चल ही रही थी कि बेटे का फ़ोन आगया कि हम लोग कहां हैं? हमने सारी बात उसे बताई तो वो बोला कि आप लोग औली आजाईये, बहुत शानदार जगह है और होटल भी खाली है, सारे रास्ते बर्फ़ मिलेगी. हम लोगों ने भी हिम्मत करके रात को ही गाडी औली की तरफ़ बढा दी. सुबह होते होते औली पहुंच गये. नजारे वैसे ही थे जैसे बेटे ने बताये थे. एक दम स्वर्गिक आनंद आगया.
वापसी हमने होली वाले दिन सुबह ही की. बीच पहाडी रास्ते में एक छोटा सा गांव पडा, देखा सामने कुछ बच्चे खडे थे. गाडी रोक कर पूछा तो पता चला होली का चंदा मांग रहे थे. कुच बच्चों के हाथ में रंग और गुलाल भी था.
पता नही मुझे क्या सूझा कि मैं गाडी से उतर गया, बच्चों को कुछ रूपये दिये, उनसे रंग गुलाल लिया और उनको भी लगाया...उन्होनें भी हमको लगाया...यहां तक तो सब ठीक ठाक था. इसके बाद मुझे पता नही क्या हुआ कि मैने अपने मित्र को भी लगा दिया...उनकी पत्नि को भी लगा दिया और ताई (मेरी नही आपकी) को भी लगा दिया. वो नानुकुर करते रह गये और वहां उस पहाडी गांव की सडक पर हमने जम कर होली खेल ली. बाद में कुछ शर्म भी महसूस हुई कि जिस से बचने को घर छोडकर यहां इतनी दूर आये थे वही काम कर बैठे.:)
पत्नि कुनमुनाती सी बोली - इतनी दूर घर से आकर भी रंग नही छूटते तुमसे? जब देखो बचपना करते रहते हो?
भगवान जानें कब जायेगा तुम्हारा बचपना?
अविनाश वाचस्पति : कबूतर से बिल्ली में
तब्दील होता ,बचपन
अब पिछले पत्र में मेरा बचपना ही तो झलक रहा है, बल्कि यूं कहिए कि झांक रहा है सिर उठा उठाकर। जब आप देखती हैं तो आंखें बंद कर लेता है और सोचता है कि मेरे बचपने को कोई नहीं देख रहा है। बचपना कबूतर है। जैसा सीधा कबूतर। कबूतर तो रहो पर मिट्टी का माधो मत बनो। मिट्टी का कबूतर बन सकते हो। वो भी सीधा ही होता है। पर उससे भी सीधा बचपना। कबूतर का बिल्ली होना, बचपन का पूरी तरह खोना है, वैसे जब बचपन पूरी तरह खो जाता है तब या तो सौदागर हो जाता है या हो जाता है भेडि़या। यही इंसान से जानवर बनने की प्रक्रिया है।
जिनका बचपन कबूतर ही रहता है, न तो बिल्ली हो पाता है और न हो पाता है भेडि़या, वो शेर तो हो ही नहीं सकता। वो कबूतर मरने के लिए अभिशप्त है, उस कबूतर का अंत भी बिल्ली के झपट्टे से ही होना है। हर बिल्ली चौकस है, उसे मालूम है जो कबूतर है, वो बिल्ली नहीं हुआ है और जब तक वो बिल्ली हो, तब तक उसे कबूतर भी न रहने दो। इसी होने में बिल्ली का जायका है, उसका स्वाद है। उसकी वीरता है। इसी वीरता के चलते कबूतर सदा से हतप्रभ है और वो सदा ही हैरान होता रहेगा और उसकी आंखें होती रहेंगी बंद।
कबूतर बिल्ली का किस्सा आम होते हुए भी इसलिए खास है क्योंकि कबूतर, इस किस्से के आम होते हुए भी न तो बिल्ली हो पाता है और न भेडि़या।
बचपन के वे सारे किस्से हैं , जब हम अपने लिए जगह कब्जाने के लिए लग रहते थे। बचपन में मां की गोदी कब्जाने की होड़ सबसे ज्यादा रहती है, येन-केन-प्रकारेण तब चाहे अकारण ही रोना-चिल्लाना पड़े ताकि गोदी में हम जा पहुंचे, वैसे गोदी स्वयं सदा बच्चे तक पहुंचती रही है। फिर थोड़ा बढ़े हुए तो खेलने के लिए जगह कब्जाने का सिलसिला चालू हो जाता था। अरे वही जगह, जहां पर गिल्ली डंडा खेलना होता था कि कहीं और वहां पर खेलने न आ जायें। फिर खो खो में जगह कब्जाने से ज्यादा, छोड़ने की बेताबी, कि कोई पीछे से छूकर खो खो कहे और हम दौड़ पड़ें। थोड़ा और बढ़े हुए तो पत्रिकाओं पर कब्जा नंदन, पराग, चंदामामा, लोटपोट इत्यादि और नवभारत टाइम्स की माया दीदी से परिचित हुए, तभी मेरी एक कविता माया दीदी ने नवभारत टाइम्स में चाय शीर्षक से प्रकाशित की थी। कब्जा इसलिए करते थे ताकि एकबार में ही पूरा पढ़कर छोड़ें। तब ऐसा भी बहुत शिद्दत से महसूस होता था कि ये पत्रिकाएं रोज क्यों नहीं प्रकाशित होती हैं, एक पत्रिका को लगातार पढ़ने में मात्र दो से तीन घंटे ही लगते थे और इसी का नतीजा था कि स्कूली पढ़ाई में सदा हाशिए पर ही रहे।
कविता में बारूद भरने को बिखरे पटाखे
ढूँढते शरद जी
वाणी गीत की सलोनी सूरत के पीछे छुपी चुलबुली सी नन्ही बच्ची
(हमारे कुछ सुपर स्टार्स ब्लॉगर्स की नींद अब खुली :)...उनलोगों ने अब जाकर भेजे हैं संस्मरण तो कल कुछ और ब्लॉगर्स के बचपने भरे किस्से )
यही कोई आठ नौ साल की उम्र रही होगी । दीवाली का अगला दिन था । सुबह सुबह भी हवाओं में बारूद की गन्ध विद्यमान थी । घर के भीतर स्टॉक में पटाखे खत्म नहीं हुए थे लेकिन एक चाहत थी कि जो पटाखे रात फूट नहीं पाए थे उन्हे बीन लिया जाये , सो बीनते बीनते ढेर सारे पटाखे इकठ्ठा हो गए । गुझिया का आनन्द लेते हुए , उन्हे (पटाखों को ) तोड़कर उनके भीतर का बारूद निकाला गया और एक कागज़ में इकठ्ठा कर लिया गया ।अब बारूद को ' भक्क ' से जलते हुए देखने का आनन्द लेना था । मगर एक गलती हो गई , बारूद के ढेर को एक किनारे से आग लगाने की बजाय मैंने ऊपर से आग दिखाई । नतीज़ा ..दायें हाथ की हथेली पीली पड़ गई । कुछ ही सेकंड में जब तीव्र जलन प्रारम्भ हुई , समझ में आ गया कि हाथ जल गया है । बस रो रो कर आसमान सर पर उठा लिया । भला हो पड़ोस की आँटी का जिन्होने तुरंत अपने देसी नुस्खे के साथ कच्चे आलू पीसकर उनका लेप जली हुई हथेली पर लगाया और उसे पैक कर दिया । आश्चर्य जलन कुछ देर में गायब हो गई और अगले दिन शाम तक हाथ बिलकुल ठीक हो गया ।
अभी दस दिनों पूर्व ही दिवाली सम्पन्न हुई है । अक्सर यह किस्सा दिवाली के समय मैं बच्चों को सुनाता हूँ । हुआ यह कि इस दिवाली के अगले दिन सुबह सुबह बाहर निकला तो देखा बहुत सारे बिना फूटे हुए पटाखे पड़े हैं । बस उन्हे बीनना शुरू किया ही था कि भीतर से श्रीमती जी बाहर आई और कहा ... " क्यों आपका बचपना गया नहीं अभी तक ? " हाहाहाहा " मैंने हँसकर कहा " मनुष्य बचपन से कितनी भी दूर निकल आये , उसका बचपना जीवन भर उसके साथ साथ चलता है ।
वाणी गीत की सलोनी सूरत के पीछे छुपी चुलबुली सी नन्ही बच्ची
जबसे बचपन पर कुछ लिखने को कहा है लगातार सोच रही हूँ कि बचपन बीता ही कब ...बड़े हुए भी कब थे या कभी -कभी उदास होकर ये भी सोचता है कि बचपन जिया कब था ...भाई बहनों के परिवार में दूसरे नंबर के बच्चे अपना बचपन कितना जी पाते हैं , जल्दी बड़े हो जाते हैं ...शायद बेसमय जुदा हुए उस बचपन का ही असर है जो बड़े होते -होते वापस लौटने लगता है ...
बड़ा सा संयुक्त परिवार रहा है हमारा ...लगभग एक दर्जन भाई-बहनों की सबसे बड़ी दीदी मैं ...तो दादागिरी तो खूब चलती रही ...बात -बात पर प्रसाद चढाने वाली धर्मपरायण अम्मा(दादी ) के बांटे हुए प्रसाद को इन छोटे भाई -बहनों से छीन लेना , कंचे -क्रिकेट-कैरमबोर्ड पर अपना हक़ जताना आदि जैसे बेईमानी भरे कार्य भी खूब किये ...
सीटी पर गाना गुनगुनाना , या कभी -कभी बाथरूम से गले फाड़ कर चिंघाड़ते हुए गाना , देर रात किसी को भी मिस काल देकर परेशान करना (अपना फोन नंबर तो देना ), बरसात में अपने बच्चों के साथ उछलकदमी करना ...अपने ही बच्चों की आइसक्रीम और चॉकलेट पर नजर गडाना...चंदा मांगने, जनगणना करने आये बड़ों और बच्चों को अपने सवालों से परेशान करना .... ऑनलाइन फ्रेंड्स को खुद ही हेलो और फिर बाय कहना ...ये सब तो अभी भी बदस्तूर जारी है ...अब अलग से कौन सा संस्मरण लिखूं ...
याद करती हूँ ...कुछ सालों पहले एक नए विद्यालय के पहले ही सेशन में कुछ समय पढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ ... पूरा स्टाफ नया ...कुछ लड़कियां थी जो इससे पहले दूसरे विद्यालयों में पढ़ा चुकी थी ...नए सेशन में नर्सरी के बच्चों का हाल बुरा होता है , नए माहौल में एडजस्ट होने में उन्हें समय लगता है और तब तक उनकी चीख -पुकार , रोना धोना , बैग और खाना बिखेर देना जैसे कार्यक्रम चलते रहते हैं ...ऐसे में उन्हें संभलना बहुत मुश्किल हो जाता है ...उन रोते-ढोते बच्चों को संभालना, क्लास में बैठाये रखना बहुत ही मुश्किल काम था ...कोई उस क्लास में जाने को तैयार नहीं ...आखिर जोखम लिया मैंने ...कोई कहीं भाग रहा , कोई रोरोकर आसमान सर पर उठा रहा , कोई क्लास में जाने को तैयार नहीं , किसी ने अपना बैग फैला रखा ...समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे संभालूं इन्हें ...फिर मैंने एक दो बच्चों से कहा ," आज पढेंगे लिखेंगे नहीं , सिर्फ खेलेंगे ...सुनते ही एक दो का तो बाजा बंद हो गया ...दूसरों की सिसकियाँ धीमी ...माहौल को देखते हुए मैंने कहा जिसको मेरे साथ आईस पाईस खेलना हो क्लास में चलो ...बच्चे महाखुश...एक घंटे तक बच्चों के साथ आईस पईस , घोडा मार खाई जैसे गेम खेलते बच्चों के खिलखिलाते चेहरे को देख जैसे अपना बचपन फिर से लौट आया ...
सीटी पर गाना गुनगुनाना , या कभी -कभी बाथरूम से गले फाड़ कर चिंघाड़ते हुए गाना , देर रात किसी को भी मिस काल देकर परेशान करना (अपना फोन नंबर तो देना ), बरसात में अपने बच्चों के साथ उछलकदमी करना ...अपने ही बच्चों की आइसक्रीम और चॉकलेट पर नजर गडाना...चंदा मांगने, जनगणना करने आये बड़ों और बच्चों को अपने सवालों से परेशान करना .... ऑनलाइन फ्रेंड्स को खुद ही हेलो और फिर बाय कहना ...ये सब तो अभी भी बदस्तूर जारी है ...अब अलग से कौन सा संस्मरण लिखूं ...
याद करती हूँ ...कुछ सालों पहले एक नए विद्यालय के पहले ही सेशन में कुछ समय पढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ ... पूरा स्टाफ नया ...कुछ लड़कियां थी जो इससे पहले दूसरे विद्यालयों में पढ़ा चुकी थी ...नए सेशन में नर्सरी के बच्चों का हाल बुरा होता है , नए माहौल में एडजस्ट होने में उन्हें समय लगता है और तब तक उनकी चीख -पुकार , रोना धोना , बैग और खाना बिखेर देना जैसे कार्यक्रम चलते रहते हैं ...ऐसे में उन्हें संभलना बहुत मुश्किल हो जाता है ...उन रोते-ढोते बच्चों को संभालना, क्लास में बैठाये रखना बहुत ही मुश्किल काम था ...कोई उस क्लास में जाने को तैयार नहीं ...आखिर जोखम लिया मैंने ...कोई कहीं भाग रहा , कोई रोरोकर आसमान सर पर उठा रहा , कोई क्लास में जाने को तैयार नहीं , किसी ने अपना बैग फैला रखा ...समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे संभालूं इन्हें ...फिर मैंने एक दो बच्चों से कहा ," आज पढेंगे लिखेंगे नहीं , सिर्फ खेलेंगे ...सुनते ही एक दो का तो बाजा बंद हो गया ...दूसरों की सिसकियाँ धीमी ...माहौल को देखते हुए मैंने कहा जिसको मेरे साथ आईस पाईस खेलना हो क्लास में चलो ...बच्चे महाखुश...एक घंटे तक बच्चों के साथ आईस पईस , घोडा मार खाई जैसे गेम खेलते बच्चों के खिलखिलाते चेहरे को देख जैसे अपना बचपन फिर से लौट आया ...
(हमारे कुछ सुपर स्टार्स ब्लॉगर्स की नींद अब खुली :)...उनलोगों ने अब जाकर भेजे हैं संस्मरण तो कल कुछ और ब्लॉगर्स के बचपने भरे किस्से )
nice
जवाब देंहटाएंरश्मि जी इस आनन्द भरी परिचर्चा ने एक शेर याद दिलाया है-
जवाब देंहटाएंमुलाहिज़ा फ़रमाएं-
लोग हमराह लिए फिरते हैं यादों के हुजूम
ढूंढने पर भी कोई शख्स न तन्हा निकला.
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंसबके संस्मरण पढकर मुस्कान फ़ैल गई होटों पर.रोचक वर्णन सबका.
जवाब देंहटाएंइतने सारे ब्लॉगर्स के बचपने के किस्से पढ़कर काफी आनंद आया... सभी को एक मंच पर जुटाने में बड़ा परिश्रम किया आपने...
जवाब देंहटाएंहैपी ब्लॉगिंग
अरे वाह, एक ही जगह - इत्ते महान हस्तियों के किस्से....... मज़ा आ गया........
जवाब देंहटाएंआभार - इस संकलन के लिए... इस आशा के साथ की भविष्य में ऐसे ही यादें अपने ब्लॉग पर संज्योएँगे..
रश्मि जी, ललित जी, अविनाश जी, शरद जी - फाउल। बचपन की नहीं बचपने की बात करनी थी।
जवाब देंहटाएंवाणी जी को पहला पुरस्कार और ताऊ को सांत्वना। इसलिए और कि अपना असल फोटो नहीं भेजे।
fir se kahunga ki maja aya.
जवाब देंहटाएंइस श्रंखला में तो सच में आनन्द आ रहा है।
जवाब देंहटाएंहमलोग चश्मा लगाकर, बालों में सफेदी लाकर, भारी भरकम कविता लिखकर और बड़ी बड़ी फिलोसोफ़ी लिखकर यही समझते हैं कि हम तीसमारख़ाँ हो गए हैं. आपकी इस ऋंखला ने तो सबको तीसमारख़ाँ से माइनस तीसमारख़ाँ बना दिया. अब बच्चों को क्या मुँह दिखाएँगे. मैं तो चुपचाप यह देखा रहा हूँ कि हम सब अपने उस लुटे ख़ज़ाने की चर्चा कर रहे हैं जो हमने मिडास बनकर पाया था. रश्मि जी बहुत बहुत धन्यवाद!!
जवाब देंहटाएंमज़ा आ रहा है रश्मि. सबसे खूब बढिया लिख रहे हैं. लेकिन गिरिजेश जी से सहमत होने का मन है, अधिकांशत: बचपन पर लिख रहे सब बचपने पर नहीं :):):)
जवाब देंहटाएंसबके संस्मरण एक से बढ कर एक हैं! पढ़ कर आनंद आ गया ! सचमुच उम्र चाहे कितनी भी सीढियां चढ़ जाये मन कहीं अपने बचपन की वीथियों में ही अटका रह जाता है और समय समय पर अपनी पूरी रंगत और रौनक के साथ हमारे ऊपर हावी होकर हमसे बच्चों जैसी हरकतें करवा लेता है ! आपने अपनी इस श्रंखला का बिल्कुल सटीक शीर्षक दिया है 'दिल तो बच्चा है जी' ! आप पढाती रहिये और हम इतने जायकेदार संस्मरणों का आनंद लेते रहें यही कामना है ! बहुत मज़ा आ रहा है !
जवाब देंहटाएंवाह ! सबके सब बढ़िया ।
जवाब देंहटाएं@ राव साहब बचपन का जो काम उसी स्टाइल में बड़े होकर किया जाए वह बचपना ही कहलाता है । अंतिम पंक्ति मे आपने पढ़ा नही .. मैडम ने क्या कहा । आपका बचपना गया नहीं अभी तक ?
बहुत बढ़िया चल रहा है आप का ये कार्यक्रम
जवाब देंहटाएंमज़ेदार क़िस्से घर बैठे पढ़ने को मिल रहे हैं
बधाई
sabki yadein ekdam mast....
जवाब देंहटाएं@ शरद जी,
जवाब देंहटाएंआप बचपने में भी इशारा करते हैं। आप खतरनाक टाइप के बच्चे रहे होंगे ;)
दूसरा पुरस्कार आप को। आप के स्पष्टीकरण हेतु ही बचा रखा था।
सभी विजेता अपने अपने पुरस्कार रश्मि जी से ग्रहण कर लें। :)
रश्मि,
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया प्रस्तुति की है, इस दिशा में सब ने अपना बचपन फिर से याद कर लिया , यही नहीं सब की शरारतें फिर से उजागर हो कर सार्वजनिक हो गयी. बड़ी मेहनत की है इसके लिए इस लिए तुम सबसे पहले इस काम के लिए बधाई की पात्र हो.
सबसे पहले तो मेरा पहला पुरस्कार लाओ ...क्या देने वाली हो ...:):)...संतोषी जीव हैं ...चॉकलेट से भी गुजारा हो जाएगा ...मगर फ्रूट नट वाली होनी चाहिए ...
जवाब देंहटाएंरश्मि जी शरारती हैं , ये तो पता था ....मगर इतनी ...इनकी बनाई बर्फी को ध्यान से देख कर खाना पड़ेगा ..
ललित जी , आम , अमरुद आदि का मजा तो पेड से सीधे तोड़ कर खाने में ही है , वो चाहे चुराकर खाने पड़े ..
रेखाजी का संस्मरण उनके शिष्यों /शिष्यों के लिए भी यादगार रहा होगा ...
ताऊ जी ...घर जाकर कितने लट्ठ पड़े ...बताना भूल गए ..
अविनाश जी का बिल्ली , कबूतर पुराण रोचक है ....पत्रिकाओं के मामले में अपना भी यही हाल है ..
शरदजी को पूरी पटाखे इकट्ठे कर बारूद फूंक लेनी चाहिए थी ...बीबी की डांट से ऐसा भी क्या डरना ...
बचपने की कोई हद नहीं है ...अविनाश जी का कहा कितना सच है कि जिसके भीतर बचपना नहीं , वह या सौदागर है या भेदिया ...
सब बच्चों और बचपनों को एक जगह इकट्ठा करने के लिए बहुत धन्यवाद ...!
अदा मैडम ने कोई किस्सा नहीं भेजा ...वो लिख रही हैं या मैं लिख दूं उनकी ओर से ...:)
बहुत अच्छी श्रृंखला पेश की है ....सभी एक से बढ़ कर एक संस्मरण ....इस प्रस्तुति के लिए आभार
जवाब देंहटाएंएकदम यूनिक है ये जो आपने शुरू किया है दी...बहोत मजा आ रहा है पढ़ने में...:)
जवाब देंहटाएंसबके बचपन के इतने किस्से ..वाह :)
अच्छा लगा आप का यह प्रयास. एक जगह कई बेहतरीन बातें मिल जाती हैं.
जवाब देंहटाएंसारे ही एक साथ पेल दिए। एक-एक कर परोसती तो आनन्द लेकर पढ़ते। चलिए सभी के बारे में जानकर अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएंईश्वर का कोटि कोटि धन्यवाद कि रश्मि प्रभा जी मेरी छात्रा नहीं थी और ना ही मैं बर्फी का शौक़ीन :)
जवाब देंहटाएंपिटने से बचने के लिये आम तोड़ने और आधा खाकर फेंकने का आइडिया बहुत ही भयंकर/विस्फोटक है , ललित जी , आई मीन, फलाने महाराज के लइ़का जी :)
रेखा जी आपके स्टुडेंट्स बहुत अच्छे थे वर्ना शिक्षकीय अनुशासन के चक्कर में आप का बचपना बचपन में ही खो गया था :)
ताऊ जी आयन्दा से होली से बचने के लिए हम भी सपत्नीक शहर से बाहर जायेंगे :)
अविनाश जी माँ की गोद तो ठीक है बंधु पर बचपने में कबूतर और बिल्ली का क्या चक्कर है ज़रा खुलासा कीजियेगा :)
पड़ोसियों से तीमारदारी करवाने की खातिर आपने अपना हाथ जला लिया कोकास जी :)
सीटियाँ और गाने तो ठीक हैं वाणी जी पर अपने ही बच्चों की चाकलेट / आइसक्रीम पर निगाहें तौबा तौबा :)
मैं चावल के माड़ की बर्फी चखना चाहता हूँ -कौन चखायेगा,संस्मरण कर्ता या इस अभूतपूर्व आयोजन की संयोजक ?
जवाब देंहटाएंललित जी लाटा ? कभी चाटा नहीं ,देखा सुना भी नहीं ! ई आम वाला त दिल का धड़कन बढ़ा दिया ...जो पेड़वा पर रह गया था ऊ कैसे बचा ?
ताऊ को भी आयी तो होली की ही याद आयी और मुझे डरा गयी
बालिका वाणी का फोटो भी एक उपलब्धि रही इस आयोजन की .......
एक से बढ़कर एक नटखट शिअतन बड़े बच्चे !
गिरिजेश जी से सहमत हूँ अधिकांशत: बचपन पर लिख रहे सब बचपने पर नहीं…………जो आज भी जीवन्त हो कहीं ना कहीं।
जवाब देंहटाएं@गिरिजेश जी,
जवाब देंहटाएंमैं तो सिर्फ संयोजक हूँ...स्पॉन्सर तो आप हैं....पुरस्कार का आइडिया आपका है,ना :)
बस दे डालिए...देखिए इतने भले हैं , कंटेस्टेंट {ये आपने उन्हें बना दिया है...मैने नहीं :) } ...एक चॉकलेट पर भी मान जाने वाले....अब देर किस बात की...
@वाणी
जवाब देंहटाएंअदा तो इतनी व्यस्त है....उम्मीद भी नहीं की थी....मेल तो फिर भी भेजा था....तुम्हे तो उसके बचपने के कितने किस्से पता होंगे....और ख़ूबसूरत सी तस्वीर मेरे पास है...बस लिख भेजो...मेटेरिअल तो सारा है ही....अदा के लिए एक सरप्राइज़ होगा :)
@अजित जी,
जवाब देंहटाएंपरिचर्चा तो ऐसी ही होती है...एक साथ कई लोगों के विचार, एक ही विषय पर एक साथ प्रस्तुत किए जाते हैं.....'आमंत्रण' में भी मैने 'परिचर्चा' का ही जिक्र किया था और ब्लॉग का ख्याल कर ही इसे कुछ किस्तों में पोस्ट किया.
आपका समय तो जरूर ज्यादा लगा होगा पर आनंद तो आया ना, पढने में ? :)
@अरविन्द जी,
जवाब देंहटाएंसंस्मरणकर्ता ही खिलाएं तो मजा आए ना...संयोजक तो इस आयोजन को पूरा करने में ही थक गयी है (वैसे आपकी ज़र्रानावाजी है कि इसे अभूतपूर्व कहा...कोटिशः धन्यवाद)
वैसे भी रश्मि जी ने तो पूरी रेसिपी दे दी है...एक बार खुद ही कोशिश कर लीजिये :)
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआयोजन बडा अनूठा और सुरूचिपुर्ण है, टिप्पणीकारों ने भी इस पोस्ट को ताजगी देने में
जवाब देंहटाएंमहती योगदान दिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं, बस डाक्टर अमरकुमार जी की टिप्पणि
की जरूरत है जो इस आयोजन को चार चांद लगा देगी, देखते हैं कहीं ना कहीं से प्रकटेंगे गुरूदेव.
इस तनाव भरे माहोल में कुछ पल के लिये शरारतों में डूब जाना ताजगी देता है.
बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
रामराम.
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं@गिरिजेश राव
जवाब देंहटाएंसांत्वना पुरस्कार ही सही, जिंदगी में कभी कोई पुरस्कार मिला तो सही.
वर्ना तो आज तक लट्ठ ही मिले हैं.:) कहां लेने आना है? बताईये.
@ वाणीगीत
जवाब देंहटाएंताऊ जी ...घर जाकर कितने लट्ठ पड़े ...बताना भूल गए ..
अब आपसे क्या छुपाना? हमारी रोज की खुराक के बारे में बता देते हैं फ़िर
खुद ही अंदाजा लगा लिजियेगा.:)
नाश्ते में दो लट्ठ, लंच मे चार और डिनर में सिर्फ़ एक. क्युंकि डिनर ताई हमेशा
हल्का फ़ुल्का ही कराती है.:)
रामराम
@ Arvind Mishra
जवाब देंहटाएंताऊ को भी आयी तो होली की ही याद आयी और मुझे डरा गयी
मिसिर जी इसी लिये आपको कब से समझा रहे हैं कि ताऊ के साथ रहा करिये.
आप भी लट्ठ खाने, होली खेलने यानि कुछ भी उट्पटांग करने से डरना छोड देंगे.
और एक फ़ायदा मुफ़्त में होगा कि आपको दस बीस लट्ठ रोज ठोकनें में मिसराइन जी
का भी अच्छा खासा व्यायाम हो जाया करेगा, हैल्थ क्लब के पैसे भी बचेंगे,:) आगे आपकी
मर्जी, कोई जबरदस्ती थोडे ही है कि मिसिर जी ये बात तो माननी ही पडेगी.
रामराम
@ ali
जवाब देंहटाएंताऊ जी आयन्दा से होली से बचने के लिए हम भी सपत्नीक शहर से बाहर जायेंगे :)
अलग से बाहर जाने की क्या जरूरत है जी? अबकि बार होली पर काशी नरेश मिसिर जी के
यहां चलते हैं, ताई वहां पर मिसराईन जी के साथ साथ Mrs. ali को भी लट्ठ मारने की
ट्रेनिंग दे देगी, आपका भी काम मुफ़्त में हो जायेगा.:)
बाकी जो जो भी इनाम वगैरह रखे हैं वो कहां से लेने आना है, हमे सुचित कर दिया जाये, आकर
ले जायेंगे.
रामराम
अच्छा बचपना है ......
जवाब देंहटाएंबचपन के दिन भुला न देना इसीलिए कहा जाता है। पढ़कर अपना बचपना भी याद आ गया। रश्मि जी को इस आयोजन के लिए बधाई।
जवाब देंहटाएंbachchon ko akatrit karne ke liye rashmi ji ek toffee
जवाब देंहटाएंaur vani ... mujhse darke hi rahna , kyonki yahan main badee hun
जवाब देंहटाएंएक भेद मैं भी खोल ही दूं
जवाब देंहटाएंबचपना कह रहे हैं जिसे
वो युवा होने पर कही जाती है मूर्खता
और बुजुर्ग होने पर साठियाना
बचपन में मान लिया जाता है इसे
बचपना बचपना बचपना बचपना बचपना
गिरिजेश जी बच्चा मासूम होता है इसलिए उसे कबूतर मान लिया गया है और बड़ा होने पर या तो सौदागर होता है या होता है भेडि़या, मतलब बिल्लियाना हरकतें। ये आदतें नहीं होतीं, होती हैं हरकतें। कही जाती हैं करतूतें।
अति सुन्दर संकलन। मज़ा आ गया, आभार!
जवाब देंहटाएंललित जी, तस्वीर तो प्रोफाइल फोटो के लायक है.
जवाब देंहटाएं