गुरुवार, 28 जुलाई 2016

कहाँ गुम हुआ लाखों का सावन (प्रभात खबर में कवर स्टोरी )


'प्रभात खबर 'की पत्रिका सुरभि में मेरी लिखी कवर स्टोरी

जब तपती धरती पर बारिश की फुहारें पड़ती है और ठंढी हवाएं चलने लगती हैं तो सबके मन प्राण शीतल हो जाते हैं. शायद ही कोई ऐसा हो, जिसके चहरे की तनी रेखाएं कोमल ना पड़ जाएँ और चेहरे पर मुस्कराहट लिए वह ‘सावन’ का स्वागत ना करे. यही खुशनुमा अहसास दिलाने के लिए फिल्मों में भी सावन के गीत शुमार किये जाते रहे हैं . पहले पारिवारिक फ़िल्में ज्यादा बनती थीं और उसमे सुख दुःख ,मिलन-विछोह जैसी भावनाएं समान रूप से समाहित रहती थीं . कभी मिलन तो कभी विरह को सावन के गीतों के माध्यम से व्यक्त किया जाता था . दरअसल सावन एक मूड को परिलक्षित करता है ,एक माहौल के निर्माण का. जब प्रिय पास नहीं हो और उसकी याद दिल में जागे ,ऐसे में सावन का मौसम हो तो रिमझिम बारिश के साथ विरह ज्वाला और भी तेज हो जाती है. और फिल्म निर्देशक एक प्यारे से गीत के साथ ऐसे दृश्य को जीवंत कर देते हैं .
1944 में ‘रतन’ फिल्म में दीनानाथ मधोक का लिखा और जोहराबाई अम्बालावाली का गाया यह गीत बहुत पसंद किया गया .संगीत निर्देशन नौशाद का था और यह फिल्म उनकी पहली म्यूजिकल हिट मानी जाती है.
“रुमझुम बरसे बदरवा ,मस्त ह्वायें आईं

पिया घर आजा, आजा ओ मेरे राजा

सावन कैसे बीते रे ,मैं यहाँ तुम कहाँ  
हमको याद ना आये रे, याद सताए तेरी “

महाकवि कालीदास ने सावन के बादलों से बिनती की थी कि वह कवि की दशा का बयान ‘कवि पत्नी’ से करे . वैसे ही 1955 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आज़ाद ‘ में मीनाकुमारी सावन के बादलों से याचना करती है. राजेन्द्र कृष्ण के बोलों को संगीत से संवारा ‘सी रामचन्द्र ‘ ने ,आवाज़ कंठ कोकिला लता मंगेशकर की
जा री जा री ओ कारी बदरिया

मत बरसो री मोरी नगरिया

परदेस गए हैं सांवरिया

1960 में आई फिल्म जिसका नाम ही था ‘बरसात की रात ‘ .इस फिल्म में भी नायिका की शिकायत है,
‘गरजत बरसत सावन आयो रे

लायो ना संग हमारे बिछड़े बलमवा

सखी क्या करू हाय .
साहिर लुध्यान्वी के शब्दों को रोशन ने ऐसे संगीत में बाँधा कि यह गीत अमर बन गया है.

सावन के गीतों में केवल अपने प्रिय को ही नहीं .अपने बिछड़े गाँव , झूले झूलती सखियाँ ,लहलहाते खेत सबको याद किया जाता है. 1963 में रिलीज़ हुई फिल्म बंदिनी का यह गीत आज भी आँखें भिगो देता है .शैलेन्द्र के मर्मस्पर्शी शब्दों को सचिन देव बर्मन ने उतने ही मार्मिक धुन में बाँधा है. आशा भोंसले की आवाज़ में गाया यह ग़ीत सबके मन में एक टीस जगा जाता है .
“अबके बरस भेज भैया को बाबुल

सावन में लीजो बुलाये रे “

सावन के गीतों में केवल विरह-विछोह ही नहीं व्यक्त होता ,जब प्रिय पास हों तो सावन का मौसम मन में उमंगे जगा देता है. हर्ष और उल्लास में लिपटे मन के लिए सावन में यह पृथ्वी स्वर्ग सी सुंदर बन जाती है .जाहिर है, ऐसे मनोभावों को व्यक्त करने वाले गीत भी अलग मिजाज़ के होंगे .आज भी बारिश की पहली फुहार पड़ते ही 1960 की फिल्म ‘परख’ का यह गीत दिलो-दिमाग पर दस्तक दे जाता है . शैलेन्द्र के लिखे इस गीत की धुन बनाई है सलिल चौधरी ने और गाया है लता मंगेशकर ने
“ ओ सजना बरखा बहार आई

रस की फुहार लाई

नयनों में प्यार लाई ...ओss सजना “
मोहम्मद रफ़ी और गीता दत्त की आवाज़ में 1960 कि ही फिल्म काला पत्थर का यह गीत बहुत ही खुशनुमा सा है
"रिमझिम के तराने लेकर आई बरसात
याद आये किसी से वो पहली मुलाक़ात "

1958 में फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी ‘ का भी एक चुलबुला सा गीत है, ‘इक लड़की भीगी भागी सी ...सोई रातों में जागी सी “घनघोर बारिश हो रही है और उसमें मधुबाला की कार खराब हो जाती है .मेकैनिक किशोर कुमार के नटखटपन और भीगी हुई मधुबाला के दिव्य रूप ने इस गीत को अमर कर दिया है. स्क्रीन पर देखने और स्क्रीन से अलग सुनने में भी यह गीत बहुत प्यारा लगता है. मजरूह सुलतानपूरी ने लिखा, किशोर कुमार ने गाया और एस.डी. बर्मन ने इसे सुरों में ढाला है.

1955 में बनी फिल्म ‘श्री चार ४२० ‘ के इस गीत में बारिश का जिक्र नहीं है .परन्तु गीत सुनते ही एक छाता के अंदर भीगते राजकपूर और नर्गिस की छवि साकार हो जाती है .रास्ते से रेनकोट पहने तीन बच्चे गुजरते हैं जो राजकपूर के बेटे-बेटी ही थे .मन्ना डे और लता मंगेशकर ने शैलेन्द्र के लिखे गीत को गाया है और संगीत शंकर जयकिशन का है .
“प्यार हुआ ,इकरार हुआ है
प्यार से फिर क्यूँ डरता है दिल
कहता है दिल ,रस्ता मुश्किल

मालूम नहीं है, कहाँ मंजिल “
1960 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बरसात की रात’ के इस गीत में बारिश का ही जिक्र है पर फिल्माए गए दृश्य में बरसात कहीं नहीं है .बल्कि नायक एक रेडियो स्टेशन पर नज्म पढ़ रहा है और नायिका रेडियो पर सुन रही है पर गीत सुनते हुए श्रोता की आँखों में बरसते सावन में एक भीगी लडकी की छवि ही तैर जाती है.
“जिंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात

एक अनजान हसीना से मुलाकात की रात “

सावन के सुहाने मौसम पर आधारित कई गीत आये पर 1967 की फिल्म ‘मिलन ‘ के इस गीत को अतिशय लोकप्रियता मिली .इस गीत में सावन के महीने का पूरा सौन्दर्य उभर आया है .
”सावन का महीना पवन करे शोर

जियरा झूमे ऐसे जैसे बनमा नाचे मोर “

सावन में सिर्फ प्यार, मिलन, विरह जैसी भावनाएं ही नहीं मचलती बल्कि संगी साथियों संग झूला झूलने , मेहँदी लगाने, गीत गाने ,मेले जाने के लिए भी मन उमगता है .1967 की फिल्म ‘आया सावन झूम के ‘ के इस गीत में इसी ख़ुशी का इजहार है ,
“बदरा छाये कि झूले पड़ गए

हाय कि मेले लग गए

कि आया सावन झूम के”

प्रेमी जोड़े जब सपनों की  दुनिया में खोकर अपने घर की कल्पना करते हैं तब भी मनभावन सावन को जरूर याद रखते हैं .’ 1970 की फिल्म जीवन मृत्यु का यह गीत बहुत ही कर्णप्रिय है
झिलमिल सितारों का आंगन होगा

रिमझिम बरसता सावन होगा “
1970 की ही फिल्म ही “अभिनेत्री” का नटखट सा यह गीत बहुत मधुर है .
ओ घटा सांवरी

थोड़ी थोड़ी बावरी

हो गई है बरसात क्या

हर सांस है बहकी हुई

अबकी बरस ये बात क्या “
1979 में फिल्म मंजिल का यह गीत “रिमझिम गिरे सावन.. सुलग सुलग जाए मन “जैसे हर बरखा प्रेमी के दिल की बात कहता प्रतीत होता है . इसी वर्ष रिलीज़ हुई फिल्म ‘जुर्माना ‘ का यह गीत भी बहुत बहुत मधुर है ,”सावन के झूले पड़े हैं...तुम चले आओ “

आने वाले वर्षों में फिल्म का स्वरुप बदलता गया .पारिवारिक  फिल्मों की जगह एक्शन और प्रतिशोध की फिल्मों ने ले ली . गीत-संगीत का रुप भी बदल गया . अब तेज संगीत पर गाने की धुनें बनने लगीं .गीत के बोल गौण हो गए .और इसका असर सावन पर आधारित गीतों पर भी पड़ा. फिल्मों से सावन का माहौल गायब होने लगा .पर बारिश फिर भी बनी रही . 1982 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘नमकहलाल ‘ का यह गीत बहुत मशहूर हुआ पर सुमधुर गीतप्रेमियों को नहीं लुभा सका
“आज रपट जाएँ तो हमें न उठइयो

हमें जो उठइयो तो खुद भी रपट जीयो “

ऐसा ही गीत 1983 की फिल्म बेताब का भी है बारिश में भीगते नायक नायिका हैं पर गीतों की वो खूबसूरती गायब है
“बादल यूँ गरजता है, डर कुछ ऐसा लगता है
चमकी चमक के लपक लपक के

ये बिजली हम पर गिर जायेगी “

अब फिल्मों में बारिश भी होती, गीत गाते नायक नायिका भी भीगते ,पर गीत कालजयी नहीं बन पाता .1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ का ये गीत उस वक्त फिल्म के साथ बहुत हिट हुआ था .
“टिप टिप बरसा पानी 
पानी ने आग लगा दी “
अब ज्यादातर फिल्मों की पृष्ठभूमि शहर की होती .गीतों में झूले, लहलहाते खेत ,घुमड़ते बादल गायब होने लगे . सडकों पर बरसते पानी का ही दृश्य फिल्माया जाता . 1997 में फिल्म ‘दिल तो पागल है ‘ में शाहरुख और माधुरी बच्चों एक साथ झमाझम बरसते पानी में ये गाना गाते हैं
“कोई लडकी है ,जब वो हंसती है

बारिश होती है

छनर छनर छुम छुम “

फिर भी बीच बीच में कुछ सुमधुर गीत आये .गुलज़ार का लिखा फिल्म इजाज़त का गीत ...
छोटी सी कहानी से

बारिशों के पानी से

सारी वादी भर गई “
सुरेश वाडेकर की सोज़ भरी आवाज़ में गाया शिव हरी के संगीत से सजा फिल्म ‘चांदनी’ का यह गीत बहुत ही कर्णप्रिय है
“लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है “
‘गुरु’ फिल्म का गीत ‘बरसों रे मेघा बरसों ‘ का फिल्मांकन और गीत दोनों ही बहुत खुबसूरत हैं .
फिल्म ‘फ़ना’ ...बूंदों की साजिश है ‘ भी बारिश को बखूबी चित्रित करता है .
पिछले तीन दशक  से हमारे समाज की रूपरेखा भी बदल गई है . लोग गाँव छोड़कर शहरों में बसने लगे हैं .आपसी रिश्ते- नाते-दोस्त कम होते जा रहे हैं .अब पहले सा प्यार ,अपनापन ,दोस्ती जैसी भावनाएं जिंदगी से विदा हो गईं हैं इंसान अपने आप में सिमटता जा रहा है. जिंदगी मशीनी होती जा रही है और इन सबका अक्स हमारी फिल्मों पर भी नजर आया .

फिल्मों से गाँव , लहलहाते ,खेत हरियाली गायब हो गई .अब फिल्मों में दौड़ती गाड़ियां, आग उगलते हथियार, आक्रोश से भरा हीरो और पश्चिमी धुन पर थिरकते ढाई सौ लोगों के साथ नृत्य करते नायक नायिकाएं ही नजर आने लगे. इन फिल्मों में सावन के गीतों की गुंजाइश ही नहीं बची . जब नायिका बादल को उलाहना देती है , नायक बारिश में भीगी अपनी प्रेमिका को याद करता है या कोई बहन अपने पिता से सावन में अपने भैया को भेजने की अर्ज करती है. अब फिल्मों में ऐसी सिचुएशन ही नहीं होती .सब कुछ इंस्टैंट और तेज गति से होने लगा है .अब बारिश  पर गीतकार ,संगीतकार से ज्यादा कैमरामैन का प्रभाव नजर आता है. ढेर सारे छाते के बीच लम्बा रेनकोट पहने  कोई खूनी,  घनघोर बारिश के बीच हुआ मर्डर ..पानी के साथ बहता खून या फिर पारदर्शी वस्त्रों में नाचती नायिका. ...इन सबके बीच,पहले वाली कोमल भावनायें नज़र नहीं आती ,जिसपर आधारित गीत अमर  हो जाते थे .

और जब विछोह का दर्द या मिलन की खुशी गीतों में नहीं होती तो वे गीत दिल की गहराइयों में अपनी जगह नहीं बना पाते. यही वजह है कि पुराने गीतों के तुलना में आज के गीत बहुत फीके नजर आते हैं और जब तक फिल्म चलती है, तभी तक गीत भी बजते हैं और फिर गुमनामी के अँधेरे में खो जाते हैं .

आजकल के युवा मीका सिंहके इन गीतों पर थिरक रहे हैं .जिसमें बस सावन शब्द के लिए ही प्रयुक्त किया गया है .इस से सजीले सावन का कोई सम्बन्ध नहीं .
सावन में लग गई आग
दिल मेरा हाय

निश्चय ही फिल्मों में या उनके गीतों में पहले वाली मधुरता अब नहीं रही . वैसे तो फिल्म ‘दिल दिया दर्द लिया ‘ के इस गीत का ही अनुसरण करना चाहिए . दिलीप कुमार और वहीदा रहमान पर यह खुबसूरत गीत फिल्माया गया है
“सावन आये या ना आये  
जिया जब झूमे सावन है “

रागिनी मिश्रा एवं पूजा सिंह की नजर में कांच के शामियाने

 रागिनी मिश्रा ,तुमने तो निःशब्द कर दिया ।सुबह चार बजे उठ कर घर का काम खत्म करने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल का जिम्मेवारी भरा कर्तव्य निभा, फिर एक ही सिटिंग पूरा उपन्यास भी पढ़ लिया ।पाठकों का यही प्यार बस मेरी पूँजी है और गहरी जिम्मेवारी का भी आभास करवाती है ।'शिवानी' जैसी प्रसिद्ध लेखिका का जिक्र पढ़कर तो कानों को हाथ लगा लिया , उन जैसा शतांश भी लिख पाऊं तो धन्य समझूँ खुद को ।
तुम्हें बहुत शुक्रिया और स्नेह :)

                 कांच के शामियाने


आदरणीय रश्मि दी!.

स्कूल से लौटते ही "काँच के शामियाने" आज दोपहर १ बजे मिली, ...खाना खाने के बाद से पढ़ना शुरू किया | रोज दोपहर में थक जाने के कारण सो जाती थी लेकिन किताबों का पुराना शौक और नयी किताब का हाथ में आना और उस पर आपका सशक्त लेखन..... सोने पे सुहागा| ५ बजकर ४० मिनट पर पूरी किताब शब्द ब शब्द पढकर समाप्त की, या यूं कहूं कि "जया" के जीवन की यात्रा पूरी की |
 कभी कभी लगा कि "शिवानी" का कोई प्रसिद्ध उपन्यास पढ रही हूँ | इस पुस्तक की विशेष बात कि इसने पूरा बांधकर रखा मेरे चंचल मन को..... तो गंभीर पाठक की बात ही क्या| अन्त में मेरे जैसा मस्त व्यक्ति रोया भी | 
आप वाकई प्रशंसा और बधाई की पात्र हैं|

पूजा सिंह 
 
 कुछ ही महीने पहले पूजा विवाह बंधन में बंधी है . उसकी एंगेजमेंट , शादी, की तस्वीरें देखती रहती थी .फिर एक दिन अचानक इनबॉक्स में मैसेज मिला, 'मैंने भी कांच के शामियाने ' मंगवा अली है...जल्दी ही पढ़ती  हूँ . मुझे लगा, अभी तो इसकी शादी हुई है, किसी और के जीवन की इतनी कडवी हकीकतों से क्या रूबरू होना...लिहाजा मैंने अपनी ही किताब के लिए कहा...'अभी रहने दो...बाद में कभी पढ़ लेना '...पर वो नहीं मानी...और एक दिन उसके वाल पर ये स्टेटस था :)
थैंक्यू पूजा...इतने प्यारे संदेश और फोटो के लिए :)


                      कांच के शामियाने

 
 रश्मि  दी जब आपने कहा था कि बहुत सुखद नहीं है आराम से पढ़ना तो मैंने सोचा की तभी पढूंगी जब एक सिटींग में पढ़ लूँ। आज पढ़ लिया, पता नहीं कितनी बार रोई पर सबसे ज्यादा रोना आया जब जया काव्या की नोटबुक पढ़ती है।

अगर मैं अपनी जेनेरेशन की लड़की मानकर जया को देखती तो बहुत गुस्सा आता उसपर की क्यों सहा इतना, तीन बच्चे क्यों पैदा किये। पर जैसे ही मैं उसे अपने अपने पूर्वी उत्तर प्रदेश के छोटे से कस्बे से जोड़कर देखती हूँ तो पाती हूँ की ये कोई एक कहानी नहीं है, ऐसी कितनी जया को तो मैं पर्सनली जानती हूँ।

बहुत अच्छी सी किताब के शुक्रिया आपका

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

कारगिल हीरो कैप्टन विजयंत थापर

Rashmi Ravija's photo.'कारगिल हीरोज़' पर लिखी एक अंग्रेजी किताब के कुछ चैप्टर का हिंदी अनुवाद किया था ।हिंदी में यह किताब कब और कहाँ से प्रकाशित हुई इसकी कोई सूचना नहीं मिली ।पर कुछ लोगों तक उन जाबांजों की कहानी और उनके विजय अभियान का विवरण पहुंचा होगा ।इतना सन्तोष ही काफी है ।उन सभी वीरों को शत शत नमन

उसी अनुवाद में से 'कैप्टन विजयंत थापर' पर लिखे आलेख का अंश ।

कैप्टन विजयंत थापर का जन्म 26 दिसंबर 1976 को हुआ था। उस वक्त उनके पिता कर्नल वी .एन.थापर की पोस्टिंग पठानकोट में बख्तरबंद ब्रिगेड ( armoured brigade ) के हेडक्वार्टर्स में थी। उनकी माँ तृप्ता थापर एक शिक्षिका हैं। उस ब्रिगेड के रेजिमेंट में उन दिनों विजयंत नामक टैंक थे। उन्हीं टैंक के नाम पर उनके माता-पिता ने उनका नाम विजयंत रखा ।
विजयंत जिनके घर का नाम रॉबिन था की शिक्षा देश के विभिन्न शहरों में हुई।शिक्षा पूरी करने के बाद 1997 में इन्डियन मिलटरी एकेडमी (IMA ) द्वारा जेंटलमैन कैडेट के रूप में उनका चुनाव हो गया। 23 दिसंबर 1998 को ग्वालियर में कैप्टन विजयंत ने अपनी बटालियन 2 RAJ RIF को ज्वाइन किया .उन्हें जम्मू और कश्मीर जाने का आदेश मिला, जहाँ की घाटी में काउंटर इंसरजेंसी ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी जा रही थी ।
कारगिल में पाकिस्तान घुसपैठ रोकने के लिए सेना ने अपनी तैयारी शुरू कर दी ।
2 RAJ RIF की बटालियन को 25 मई 1999 से सोनमर्ग में ट्रेनिगं दी जाने लगी। ताकि 16000 फीट की उंचाई पर स्थित टोटोलिंग रिज़ पर किये जाने वाले युद्ध के लिए वे खुद को ढाल सकें।
'कैप्टन विजयंत भी ' टोटोलिंग टॉप' पर विजय पताका फहराने वाले सैनिक दल के सदस्य थे जिस अभियान का नाम था "बरबाद बंकर " और इसके तहत भारतीय सेना ने 12/13 जून 1999 को पाकिस्तानी सेना के उत्तरी लाईट इन्फेंट्री द्वारा कब्ज़ा किये बंकर को नेस्तनाबूद कर विजय हासिल की थी।
यह भारतीय सेना की पहली विजय थी। सैनिक बहुत ही खुश और जोश में भरे हुए थे। कैप्टन विजय भी अति उत्साहित थे। टोटोलिंग टॉप पर अधिकार जमाने के बाद 20 जून 1999 को इस यूनिट को एक पहाड़ी इलाका 'जिसे "ब्लैक रॉक्स " का नाम दिया गया पर आक्रमण करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी। यह इलाका 'टाइगर हिल ' और "टोटोलिंग टॉप " के बीच में था। इसे इलाके को भी तीन भागों में विभक्त किया गया। "नौल' (Knoll ) , "थ्री पिम्पल्स (Three Pimples) , और लोन हिल (Lone Hill ) . "A " कम्पनी को जिसका संचालन मेजर आचार्य और कैप्टन विजयंत कर रहे थे , नॉल (Knoll) पर कब्ज़ा करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी . नॉल पाकिस्तानियों का बहुत ही सुरक्षित ठिकाना था और अस्त्र-शास्त्रों का बड़ा भण्डार भी था। इस ठिकाने तक पहुँचने का रास्ता बहुत ही संकरा सा था और जिसपर लगातार गोलियों की बौछार होती रहती थी। ये रास्ता बहुत ही घुमावदार था और इसके दोनों तरफ गहरी घाटियाँ थीं।
कैप्टन विजयंत के प्रिय मित्र मेजर आचार्य ने विजयंत के प्लाटून को इस आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेवारी सौंपी। दुश्मन के ठिकाने से 800 मीटर की दूरी पर से उन्होंने अपने बटालियन द्वारा गोलीबारी करके विजयंत की यूनिट को कवर देने का प्लान भी बनाया। जिस से दुशमनो को अपना सर छुपाना पड़े और कैप्टन विजयंत के प्लाटून के बढ़ते कदम उन्हें नज़र न आयें।
कैप्टन विजयंत ने अपने प्लाटून द्वारा आक्रमण का समय 8 बजे रात को तय किया। इसे H -Hour कहा गया। यह पूर्णिमा की रात थी और कैप्टन विजयंत को लगा, चंद्रमा की रौशनी में उनकी यूनिट दुश्मन के ठिकाने तक पहुँच जायेगी। परन्तु दुश्मनों की तरफ से भारी गोलीबारी की गयी .प्लाटून के चारो तरफ दुश्मनों के आर्टिलरी फायर गोले बरसने लगे .और प्लाटून के कदम वहीँ रुक गए। भारतीय सैनिक जान बचाने के लिए तितर-बितर हो गए।
कमांडिंग ऑफिसर दूर से ही इस आक्रमण का जायजा ले रहे थे . उन्हें लगा, ये आक्रमण बुरी तरह से असफल हो गया। कैप्टन विजयंत और उनकी प्लाटून दिया गया टास्क पूरा नहीं कर पायी।
यह सब देखकर कैप्टन विजयंत बहुत आहत हुए और अपनी जान की सुरक्षा की परवाह किये बिना गोलियों की बौछारों के बीच इस चट्टान से उस चट्टान पर जम्प करते हुए अपने साथियों को आवाजें लगाते रहे ,उनका उत्साह बढाते रहे, उनमे जोश भरते रहे .आखिरकार वे उस बटालियन के 19 लोगो को जमा करने में सफल हो गए। उनके मित्र मेजर आचार्य इस युद्ध में शहीद हो गए थे ।
मेजर आचार्य की शहादत ने कैप्टन विजयंत को दुश्मनों से बदला लेने के लिए प्रतिबद्ध कर दिया। अब उनके लिए रुकना बिलकुल असम्भव था। वे बिलकुल तीखी चढ़ाइयों वाले संकरे रास्ते पर किसी तरह बढ़ रहे थे। चारो तरफ दुश्मन के तोप बंदूकें आग के गोले बरसा रहे थे . उनके द्वारा फेंके हुए ग्रेनेड के शेल, कैप्टन विजयंत और इन सैनिकों के आस-पास गिर रहे थे . आखिरकार नॉल (Knoll ) पर उन्हें पैर जमाने को थोड़ी सी जगह मिल गयी।
कैप्टन विजयंत जिन्हें सब प्यार से रॉबिन बुलाते थे , ने देखा नायक तिलक सिंह अकेले एक लाईट मशीनगन (LMG ) लेकर दुशमनो पर गोलियां बरसा रहा है। उन्होंने एक शहीद हुए साथी की मशीनगन उठायी और बीस मीटर की दूरी से दुश्मनों पर आक्रमण जारी रखा। दोनों तरफ से गोलियां चलनी जारी थीं। आधी रात के बाद युद्ध में थोडा सा ठहराव आया। रॉबिन उठकर दुश्मनों के ठिकाने की तरफ भागे उसी वक़्त दुशमनों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी। रॉबिन के हाथ पेट में कई गोलियां लगीं,फिर भी वे रेंगते हुए दुश्मनों पर हथगोले फेंकते रहे .और अपने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। पर उनकी शहादत बेकार नहीं गयी। उनके बलिदान से प्रेरणा पाकर उनकी बटालियन के सैनिक दुशमनो के ठिकाने पर पहुँच गए और दुश्मनों को मार गिराया। नॉल (Knoll ) बेस पर भारतीय सेना ने अधिकार कर लिया।
दुशमनो के विरुद्ध इतनी अभूतपूर्व वीरता दिखाने और उन्हें परास्त करने के लिए कैप्टन विजयंत को मरणोपरांत 'वीर चक्र ' प्रदान किया गया

जम्मू काश्मीर में , 'काउंटर इंसरजेंसी ऑपरेशन' के दौरान कैप्टन विजयंत से जुड़ी एक बहुत ही मार्मिक घटना हुई जिसने सबके दिल में उनके लिए विशेष जगह बना ली । 'ट्रास' गाँव' के एक स्कूल में कैप्टन विजयंत, एक छोटी सी लड़की से मिले। रुखसाना छः सात साल की एक बच्ची थी जिसके पिता एक गरीब मजदूर थे . आतंकवादियों ने सेना के मुखबिर होने के शक में बहुत ही बेदर्दी से रुखसाना की माँ और रुखसाना की आँखों के सामने ही उसके पिता का क़त्ल कर दिया। इस घटना से रुखसाना को ऐसा शॉक लगा कि उस छोटी सी बच्ची की आवाज ही चली गयी।

उस वक़्त कैप्टन विजयंत का दल उस स्कूल के पास ही ठहरा हुआ था . उस बच्ची की ऐसी हालत देखकर विजयंत का ह्रदय पिघल गया और उन्होंने उस बच्ची से दोस्ती कर ली। वे ज्यादा से ज्यादा समय उस बच्ची के साथ बिताने लगे . उसके साथ खेलते, उसे चौकलेट देते, मिठाई देते . कैप्टन विजयंत के इस प्यार भरे व्यवहार का असर हुआ और लड़की ने धीरे धीरे वापस बोलना शुरू कर दिया। जब उन्हें घर जाने की छुट्टी मिली तो उन्होंने अपनी माँ से कहा , एक छोटी बच्ची के लिए कुछ कपडे खरीद कर रखें। वे जब वापस ड्यूटी पर लौटेंगे तो लेते आयेंगे। पर दुर्भाग्यवश, लड़ाई छिड़ गयी और कैप्टन विजयंत की छुट्टी कैंसल हो गयी। वे घर नहीं जा सके। उन्होंने अपने माता-पिता को चिट्ठी लिख कर कहा कि अगर वे युद्ध से जीवित न लौटें तो रुखसाना के लिए वे लोग हर महीने 50 रुपये भेज दिया करें।

कैप्टन विजयंत के शहीद हो जाने के बाद उनके माता-पिता , उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए नियमित रूप से रुखसाना को पैसे भेजते रहे। दस साल के बाद रुखसाना ने कैप्टन विजयंत के माता-पिता से उनके दिल्ली स्थित नोएडा वाले फ़्लैट में मिलकर उनकी नियमित मदद का शुक्रिया अदा किया .

रविवार, 10 जुलाई 2016

'काँच के शामियाने' पर 'कुसुम पालीवाल जी ' की टिप्पणी

'कुसुम पालीवाल जी 'कनाडा में अपनी नवासी के आगमन की तैयारियों में व्यस्त थीं और बीच बीच में मैसेज करती रहतीं, 'किताब ले आई हूँ, पर पढ़ नहीं पा रही ' .मैंने कहा, 'पहले तो बिटिया और नवासी की देखभाल कीजिये ,उनके सामीप्य का आनन्द उठाइए ,किताब कहाँ भागी जा रही ' उनकी बिटिया और नन्ही परी को बहुत[ बहुत प्यार एवं आशीष :)
भारत आने के बाद उन्होंने किताब पढी और अपने विचार भी व्यक्त किये.....आपका बहुत बहुत शुक्रिया
" काँच के शामियाने "
दोस्तों ....रश्मि रविजा के इस उपन्यास को आज खत्म किया इसमें जया एक ऐसा पात्र है जो किसी न किसी रूप में हर घर में विद्दमान है । हमारे समाज का एक हिस्सा ... आज भी जया की तरह जिन्दगी बसर कर रहा है ये कहना गलत न होगा ।
जया एक ऐसी लडकी ...जिसने माँ के घर में नाज नखरों से जिन्दगी बसर की हो और ससुराल में बिल्कुल अलग परिवेष में पहुँच कर किस तरह अपनी जिन्दगी को जहन्नुम होते देख कर , उन रूढिवादी संस्कारों से जकडे लोगों के बीच अपने आत्म सम्मान की धज्जियों के टुकडों को बार - बार समेंटते हुए जिन्दगी को मौके दे रही थी कि शायद आज नहीं तो कल तो बदलेगें उसके दिन ......जहाँ का वातावरण न उसके अनुरूप था और न ही उसके मन के अनुरूप । वहाँ उसको एक ऐसे व्यक्ति के साथ जीवन यापन करना है ........जिसको पत्नी नहीं .. सिर्फ औरत का शरीर चाहिए क्षुधा पूर्ती हेतु ।
जया एक एेसा पात्र है जिसके लिए मन में दया उपजती है कि कोई इतनी जिल्लत कैसे सह सकता है .. वो भी उस पुरूष के द्वारा जो खुद पढा -लिखा तो है लेकिन अपनी पितृसत्त्तात्मक समाज के दकिया नूसी ख्यालात और पुरूष प्रधानी सत्ता को अपने से अलग नहीं कर सका ....और उसके इसी सोच का नतीजा जया भुगतती रही ।
जया डरपोक या निर्बल नहीं है वो जो भी जिल्लत सह रही है तो सिर्फ इस कारण कि बचपन से लडकी को यही समझाया जाता रहा है कि तुम्हारा घर वही है उस घर की जिम्मेदारी तुम्हारी है , अब वो लडकी जया किस तरह अपनें ससुराल वालों की बुराई पक्ष को बताये मायके में , सब सह रही है फिर भी जी रही है अपने बच्चों के भविष्य की खातिर ।
किताब पढ़कर पता चलता[ है, जाया ने किस तरह समाज के दोगले लोगो के बीच संघर्ष करके अपने बच्चों को बनाया और अपने लिए एक मुकाम हासिल किया ।

रश्मि के इस उपन्यास में हर लडकी कहीं न कहीं , कुछ धटनाऔ में अपने को खड़ा पायेगी इस उपन्यास की यही सार्थकता है ।
रश्मि को बधाई है ....कि उन्होने नारी का एक सशक्त पहलू प्रस्तुत किया है .....कि नारी ही है ..जो तमाम तकलीफो के बावजूद भी हिम्मत नही हारती है ।

मंगलवार, 5 जुलाई 2016

हैप्पी बर्थडे अंकुर

ब्लॉग, अब सबकुछ सहेजने कर रखने के काम ही आने लगा है . पिछले चार साल से बेटों के जन्मदिन पर उनकी कुछ शरारतों का फेसबुक पर जिक्र करती रहती हूँ .अब लगा, ये रोचक किस्से क्रमवार यहाँ सहेज लेने चाहिए:)
ये जनाब एक डिफरेंट टाइम ज़ोन में रहते हैं...जब सब सो रहे होते हैं ये जागते हैं...और जब चिड़ियाँ गीत गा कर सारी दुनिया को जगा रही होती हैं तो ये उसमे अपने खर्राटे का सुर मिलाते हैं. फुटबॉल खेलते हैं..नाटकों में भाग लेते हैं..गिटार बजाते हैं...और जब परीक्षा सर पर आए तो रात रात भर जागकर काली कॉफी और मैगी के सहारे थोड़ी सी पढ़ाई भी कर लेते हैं.
जब लगातार फोन पर घंटे टाइप करते देख माँ ने कहा."लगता है...गर्ल-फ्रेंड आ गयी है ,लाइफ में ' तो फोन सामने कर दिखा दिया..'इस गर्ल-फ्रेंड का नम ट्विटर है...कई फिल्मो के प्रीमियर शो के टिकट...क्रिकेट मैच -रॉक कंसर्ट्स के टिकट..टी-शर्ट्स,स्केट बोर्ड ..जीत चुके हैं,ट्विटर पर फिर भी एक महंगा गिटार जीतने की ललक धडाधड करवाती रहती है.
 

चुनिन्दा आर्ट फिल्मे ही देखते हैं...और फिल्मे देख, रोने में जरा नहीं शर्माते...बल्कि बड़े फख्र से कहते हैं..'कैंसेरियन तो रोतडू होते ही हैं' .टी.वी. पर पसंदीदा कार्यक्रम है...' मास्टर शेफ' और सिर्फ प्रोग्राम देख देख कर ही खुद को बढ़िया शेफ समझने लगे हैं...माँ को टिप्स देते रहते हैं. वैसे मैगी..ऑमलेट..सैंडविच..पिज्जा बना लेते हैं...एक बार बढ़िया चॉकलेट केक भी बनाया था .पर अगर मूड ना हो तो एक कप चाय बनाने के लिए कहने पर भी मासूमियत से पूछते हैं..."कैसे बनाते हैं,चाय?" माँ भी इतनी ढीठ है...हर बार चाय की विधि बात देती है...जिसे ये अगली बार सुविधानुसार भूल जाते हैं.

कभी मूड हो तो घर का कोना-कोना शीशे सा चमका देते हैं (साल में एक बार )...आठवीं क्लास से दिवाली पर घर के सामने रंगोली यही बनाते हैं. पर दूसरी क्लास से ही माँ सिखा रही है..'अपने कपड़े जगह पर रखो' ये नहीं सीखा. कपड़े हमेशा फर्श पर फेंके हुए ही मिलते हैं.एक बार माँ ने पुरानी लौंड्री बास्केट हटा दी..और दूसरी अभी लाई नहीं थी..दो दिन में हकलान कर दिया.."कमरे में लौंड्री बास्केट नहीं है..कपड़े कहा रखूँ?" जब माँ ने कहा..लौंड्री बास्केट में तो कपड़े आज तक नहीं रखे..तो जबाब मिला..'लौंड्री बास्केट रहता था कमरे में तो कम से कम इतना पता रहता था..कपड़े किस दिशा में किधर फेंकने है..अब कुछ समझ में ही नहीं आता'
वैसे आज इनकी इतनी बातें क्यूँ कर रही हूँ...क्यूंकि आज इनका ..यानि मेरे बड़े सुपुत्र हैं..जन्मदिन है...
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो अंकुर

पिछले कुछ दिनों से इनकी ज़िन्दगी ने 180 डिग्री का टर्न ले लिया है. कहाँ वो लापरवाह सा थ्री-फोर्थ और
चप्पल में घूमना,और अब प्रेस की हुई शर्ट को दुबारा प्रेस करना और मैचिंग मोज़े का ख्याल,माँ पीछे पड़ी रहती थी, 'हेयर कट लो' और अब ऑफिस से लौटकर नौ बजे रात को बाल कटवाने जाना ,दिन रात हेड फोन लगाए लैपटॉप पर गाने सुनना और फ़िल्में देखना, गए युग की बात लगती है. पर इनकी माँ की ज़िन्दगी ने 360 डिग्री का टार्न ले लिया है, जहां से चली थी वहीँ पहुँच गयी, जब ये छोटे थे, इन्हें सुबह उठा कर इनका लंच पैक कर ऊँगली थामे स्कूल बस के स्टॉप तक पहुंचाना और आज भी सुबह उठाना,टिफिन पैक करना और ऊँगली थाम कर नहीं पर कार से ही सही, कम्पनी के बस स्टॉप तक छोड़ कर आना .
आज जनाब ने छुट्टी ली, सब खुश हो गए 'जन्मदिन परिवार के साथ बिताने का इरादा है ' पर असल वजह थी कि ऑफिस में सब घेर कर केक कटवायें और हैप्पी बर्थडे गायें , ये पसंद नहीं .पर हमसबने ने तो घर में ही जोर से हैप्पी बर्थडे गाकर बिल्डिंग वालों को गाकर बता ही दिया 
 
 
अंकुर जब फर्स्ट स्टैण्डर्ड में था एक दिन घर आकर बोला, 'मिस ने डायरी में कुछ लिखा है ' मैंने डरते हुए डायरी खोली कि जरूर कुछ शिकायत होगी पर ये लिखा था कि उसने १०० मीटर में गोल्ड मेडल जीता है. मेरे ये पूछने पर कि 'रेस में फर्स्ट आये तुम ?' उसने कंधे उचका दिए ,'वो तो कई बार आया '. कई राउंड हुए होंगे उसके बाद फाइनल .पर उसे ये सब समझ में नहीं आया. उसके बाद स्कूल में रेस में कभी गोल्ड, कभी सिल्वर कभी ब्रोंज़ भी मिलते रहे . 'लॉन्ग जम्प' में महाराष्ट्र का रेकॉर्ड भी ब्रेक किया (शायद अब भी उस कैटेगरी का रेकॉर्ड उसके ही नाम है. करीब सात साल बाद उस स्पोर्ट्स डे के चीफ गेस्ट, कहीं बाहर मिले और अंकुर को पहचान कर ये बताया )
स्कूल -कॉलेज के दिन ख़त्म हो गए .नौकरी में आ गया रेसिंग भी ख़त्म हो गयी पर दौड़ना ख़त्म नहीं हुआ .आज भी कम्पनी की बस दौड़ कर ही पकड़ी जाती है .शिफ्ट वाली ड्यूटी में ऑफिस कार गेट के पास आती है फिर भी ये जनाब दौड़ते हुए ही जाते हैं क्यूंकि हमेशा लेट हो रहे होते हैं :)
बस यूँ ही दौड़ते हुए नयी मंजिलें तय करते रहें यही आशीर्वाद है . जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं !!



आजकल बिल्डिंग के वाचमेन कार को धोने-पोंछने का काम करते हैं. उन्हें कुछ अतिरिक्त आमदनी हो जाती है और कार भी साफ़-सुथरी रहती है. रोज तो वे बाहर से ही धो-पोंछ कर साफ़ करते हैं ,इतवार के दिन चाबी ले जाकर अंदर से भी सफाई करते हैं. एक इतवार को वाचमैन ने कार में से पांच जोड़ी चप्पलें निकाल कर दीं. ये सारी चप्पलें मेरे बड़े सुपुत्र 'अंकुर (किंजल्क ) ने कार में छोड़ी हुई थीं . उसे सुबह सवा सात बजे निकलना होता है .और रात दो के पहले सो नहीं सकता . सुबह दौड़ते-भागते तैयार होता है और जूते हाथ में ले, कार में जाकर पहनता है. चप्पलें वहीँ छोड़ देता है, और पैरों से लग कर चप्पल सीट के नीचे . छोटा भाई , अलग परेशान , सारी चप्पलें कहाँ गायब होती जा रही है.
स्कूल-कॉलेज में भी यूँ ही दौड़ते-भागते तैयार हुआ करता था और मैं सोचती थी नौकरी में जाएगा तब शायद समय पर सोना-उठना हो जाए .पर अब भी वही हाल .पर शुक्र यही है कि बाकी सारे काम बखूबी करता है , आज उसके जन्मदिन पर यही शुभकामनाएं और आशीर्वाद है कि यूँ ही अपने कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए कामयाबी की सीढियां चढ़ता रहे (और समय पर तैयार भी हुआ करे :) )

Rashmi Ravija
July 5, 2016  
11 hrs · 

महानगरों में ऑफिस दूर हो तो जल्दी निकलना पड़ता है और अक्सर नाश्ता कुर्बान हो जाता है. अंकुर भी सुबह हाथों में एक सेब लेकर घर से निकलता है. मैं हमेशा ध्यान रखती हूँ, घर में सेब की आपूर्ति बनी रहे .पर एक शाम आठ बजे देखा, सेब नहीं हैं .अब बाहर जाने का मन नहीं था .पतिदेव वॉक के लिए निकल गए थे .और वे कभी फोन लेकर नहीं जाते ,शायद इसी डर से कि मैं कोई काम न बता दूँ :)
छोटा बेटा रोज की तरह ,दोस्तों से मिलने चला गया था ,पता नहीं उसके पास उतने पैसे थे या नहीं फिर मैंने सोचा जिसे सेब खानी है, उसी को कहा जाए .उसके आने के रास्ते में ही डी मार्ट के सामने कतार से फल के ठेले वाले खड़े होते हैं .
मैंने उसे फोन किया, "डी मार्ट की तरफ से ही आओगे ना...एक किलो सेब लेते आना "
थोड़ी देर बाद फोन आया ," डी मार्ट में तो कोई फल है ही नहीं. इनलोगों ने फल-सब्जियां रखनी बंद कर दी है "
"तुम्हें अंदर जाने को किसने कहा....बाहर भी तो मिलते हैं ."
"ओह..ओके..हाँ "
इन जनाब को ईश्वर थोड़ी व्यावहारिक बुद्धि भी प्रदान करे ,इसी कामना के साथ जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं !!

सोमवार, 4 जुलाई 2016

"कांच के शामियाने" पर नीलिमा शर्मा जी के विचार



नीलिमा शर्मा जी आपका बहुत शुक्रिया आपने उपन्यास पढ़ा और अपने विचार भी रखे .परन्तु पहले अपनी आँखों का अच्छी तरह ख्याल रखिये ...किताबें तो हमेशा रहने वाली हैं .

नीलिमा जी ने एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल उठाया है, " क्या ऐसी महिलाओं का संघर्ष हमेशा सफल होता ?? उनके बच्चे हमेशा उनकी कदर करते ? "
बहुत दुःख होता है ये कहते कि अक्सर ऐसा नहीं होता. बच्चे माँ को जली कटी सुनते देख, प्रताड़ित होते देख सहानुभूति तो रखते हैं पर अक्सर वे भी माँ का दिल दुखा जाते हैं. नाराज़ होने पर, परेशान होने पर वे भी माँ को ही चार बात सुना जाते हैं क्यूंकि वे माँ को सब कुछ सहन करते देखते आये हैं तो उन्हें लगता है...माँ है ही सहने के लिए और माँ का सारा संघर्ष, त्याग व्यर्थ चला जाता है .

                                                    "कांच के शामियाने" 
 
काफी समय से इस उपन्यास के बारे में फेसबुक पर पढ़ रहीथी |
और एकदिन उपासना के कहने पर मैंने COD मंगवा ही लिया | उपन्यास पढना हो तो काफी समय की जरुरत होती हैं समय निकालना ही मुश्किल होता हैं समय का न होना एक बहाना होता हैं सबके पास |

एक सप्ताह उपन्यास साइड टेबल पर रहा | एक दोपहर ऐसे ही कुछ पन्ने पलटे तो जया के कुछ संवाद पढ़े | और उपन्यास ने खुद मेरे को पढने के लिय उत्प्रेरित कर किया | मैंने पढना शुरू किया तो पन्ना दर पन्ना पढ़ती गयी | लाइट चली गयी तब भी कांच के शामियाने मेरे हाथ में रही | इन्वर्टर भी अंतिम सांसे लेने लगा \( गलती से चार्जिंग ऑफ हो गयी होगी ) और मैं हाथ से पंखा झलती हुयी नावेल पढ़ती रही | कहानी में लगातार रोचकता बनी रही |प्रवाहमयी कथानक एक पल को को बोझिल नही लगा | कभी भोजपुरी भाषा से सम्पर्क नही रहा लेकिन यहाँ सब संवाद समझ आ रहे थे |

नायिका के सपने , पिता से लगाव , बहनों जीजाओ का स्नेह , माँ का आत्मिक प्रेम सब अपना सा लगा | क्षेत्र कोई भी हो भावनायें वही रहती हैं | राजीव का चरित्र बहुत अच्छे से सामने आया हैं आपके शब्दों द्वारा |एक पाठक होने के नाते मैं सब चरित्रों के साथ सम्वेदानाताम्क रूप से जुड़ रही थी | हर दृश्य एक चलचित्र सा जैसे सामने घटित हो रहा था | मुखोटे पहने सब चरित्रों की कलई खोलते शब्द, शब्द ना होकर तस्वीर बन जाते हैं | संघर्ष नियति हैं | "बिना खुद मरे स्वर्ग नही पा सकते हो", अक्सर मेरी माँ कहा करती थी और "दिल जलाने से अच्छा होता हैं अपने पाँव जलाओ और सिध्ह करो सब कारज |"

आज माँ ज़िंदा होती तो उनको सुनाती यह कथा | माँ के कहे मुहावरे उनकी देशज भाषा में नही कह पायी हूँ लेकिन भोजपुरी के सब देशज मुहावरे और संवादों से खुद को अवश्य जोड़ पायी हूँ | राजीव का चरित्र हो या अमित का , सास ससुर का हो या माँ का कोई भी अपने होने को फ़िज़ूल नही ठहराता हैं सब अपने अपने स्थान पर जया के चरित्र को उभार रहे हैं |भाषा शैली अच्छी लगी |

रश्मि जी लेकिन क्या ऐसी महिलाओं का संघर्ष हमेशा सफल होता ?? उनके बच्चे हमेशा उनकी कदर करते ? वास्तविक जिन्दगी में लोग प्रैक्टिकल सोच रखते आज के बच्चे भी अपवाद नही | कुल मिलकर एक ही सिटींग में उपन्यास एक लम्बे अरसे के बाद पढ़ा वो भी आँखे दर्द ( अभी लैज़र सर्जरी करवाई थी) होने के बावजूद | बहुत डांट भी खायी अपने पति से लेकिन उपन्यास पढने के बाद उनसे और प्यार हो गया | इश्वर से शुक्र मनाया कि हमारी जिन्दगी में राजीव जैसा या अमित जैसा पुरुष नही | आपने देखा अपने उपन्यास का असर मेरी जिन्दगी की जगह भोजपुरी हम लिख गयी मैं :D |
.बहुत बहुत शुभकामनाये |

फिल्म The Wife और महिला लेखन पर बंदिश की कोशिशें

यह संयोग है कि मैंने कल फ़िल्म " The Wife " देखी और उसके बाद ही स्त्री दर्पण पर कार्यक्रम की रेकॉर्डिंग सुनी ,जिसमें सुधा अरोड़ा, मध...