बुधवार, 1 मार्च 2017

पूजा अनिल के स्वर में 'काँच के शामियाने' का अंश

'पूजा अनिल' ,स्पेन में रहती हैं .वे जब भारत आईं  थीं तो अपने साथ 'काँच के शामियाने ' उपन्यास ले गईं थीं
.उन्हें उपन्यास बहुत पसंद आया .उन्होंने पढ़ कर इसकी समीक्षा भी लिखी और अभी हाल में ही एक उपन्यास के एक अंश का अपनी भाव भरी आवाज़ में पाठ भी किया है. नीचे दिए गए लिंक पर सुना जा सकता है. शुक्रिया पूजा :)

काँच के शामियाने - रश्मि रविजा

लोकप्रिय स्तम्भ "बोलती कहानियाँ" के अंतर्गत हम हर सप्ताह आपको सुनवाते रहे हैं नई, पुरानी, अनजान, प्रसिद्ध, मौलिक और अनूदित, यानि के हर प्रकार की कहानियाँ।
आज हम आपकी सेवा में प्रस्तुत कर रहे हैं रश्मि रविजा के चर्चित उपन्यास काँच के शामियाने का एक अंश जिसे स्वर दिया है पूजा अनिल ने।

प्रस्तुत अंश का कुल प्रसारण समय 8 मिनट 17 सेकंड है। सुनें और बतायें कि हम अपने इस प्रयास में कितना सफल हुए हैं। इस उपन्यास की अधिक जानकारी रश्मि रविजा के ब्लॉग अपनी, उनकी, सबकी बातें उपलब्ध है। http://radioplaybackindia.blogspot.in/2017/01/rashmi-ravija-kaanch-ke-shamiyane.html?m=1
http://radioplaybackindia.blogspot.in/2017/01/rashmi-ravija-kaanch-ke-shamiyane.html?m=1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फिल्म The Wife और महिला लेखन पर बंदिश की कोशिशें

यह संयोग है कि मैंने कल फ़िल्म " The Wife " देखी और उसके बाद ही स्त्री दर्पण पर कार्यक्रम की रेकॉर्डिंग सुनी ,जिसमें सुधा अरोड़ा, मध...