मंगलवार, 5 मई 2015

गुलज़ार से छोटी सी मुलाकात : ब्लॉग वापसी का बायस



दोस्त न हों तो हमारा क्या हो
25 अप्रैल ,शनिवार की सुबह (जब मेरे घर में आधी रात होती है क्यूंकि उसकी पहली रात के 2 बजे शाम के छः बजते हैं ) मैंने आराम से तीनो अखबार पढ़े और फिर घर के काम काज में लग गई. दोपहर में रोजी के साथ शॉपिंग जाना था . एक बजे के करीब सीमा का फोन आया ," मुंबई मिरर  में देखा , आज 4 बजे इनफिनिटी मॉल में गुलज़ार की एक बुक लांच है ,चलना है ?"

अखबार तो मैंने पूरा पढ़ा था पर आखिर के विज्ञापन वाले पन्ने  पढने की आदत ही नहीं ,ये जरूरी सूचना भी छूट गई थी. पर मैंने 'हाँ 'कहने में एक पल भी नहीं लगाया . रोज़ी की तरफ से भी  खुद ही सोच लिया कि उसकी बोलने-पढने-लिखने की भाषा इंग्लिश है तो क्या हिंदी आर्ट फ़िल्में उसे पसंद आती हैं .ये प्रोग्राम भी अच्छा लगेगा .
अब मशीनी रफ्तार में काम निबटा ढाई बजे निकल गई . पर मुंबई की ट्रैफिक ,पौने चार बजे पहुंची तो शुक्र मनाया लेकिन मॉल के गेट बंद ,यानि पार्किंग फुल .सडक के किनारे जहाँ जगह  मिली वहाँ से टर्निंग थी. पूरा डर था गाड़ी tow हो जायेगी . गज़ब की असमंजस, गुलज़ार को रु ब रु देखने  का अवसर और हम बेबस .लगा लौट ही जाना पड़ेगा .सीमा को फोन किया ,जो दूसरी तरफ से आने वाली थी .उसने बताया, उन्होंने जान बूझकर एक गेट बंद कर रखा है , पार्किंग मिल जायेगी पर थोड़ी दूर जाकर यू टर्न लेकर दूसरी गेट से आना पड़ेगा . इन सबमे चार बज गए और मैंने घोर स्वार्थी बन प्रार्थना की कि गुलज़ार की गाड़ी भी ट्रैफिक में फंस जाए और वे देर से आयें .


कभी कभी स्वार्थी होना अच्छा होता है :)...गुलज़ार और विशाल भारद्वाज को आने में देर हुई और तब तक आराम से मैं सीमा के रोके हुए सीट पर दूसरी कतार में टेबल के बिलकुल सामने आसन जमा चुकी थी. गुलज़ार ,विशाल भारद्वाज और बुक के  एडिटर 'शांतनु .' आये और सामने बैठ गए . कोई ताम झाम नहीं .न बुके से स्वागत , न फोटो खिंचवाने का दौर . बिलकुल दस कदम की दूरी पर धवल कुरते पैजामे में धवल कांति वाले गुलज़ार बैठे थे .आँखों पर सुनहरी कमानी का  चश्मा, हाथ में काली बेल्ट वाली घड़ी , होठों पर हल्का स्मित लिए वे आयोजक द्वारा दिया जा रहा अपना परिचय सुन रहे थे और मैं सोच रही थी ,यहाँ सारे गुलज़ार के फैन्स ही इकट्ठे हैं. कौन उनके बारे में नहीं जानता .क्यूँ टाइम वेस्ट कर रहा है. गुलज़ार को माइक पकडाए . और वही हुआ , गुलज़ार ने अपनी छोटी कविताओं के संग्रह 'प्लूटो 'के विषय में बताया कि क्यूँ इसका नाम प्लूटो रखा है.
"'प्लूटो' से जब प्लैनेट का रुतबा छिना तो मुझे बहुत दुख हुआ. अपने सोलर सिस्टम का सबसे छोटा ग्रह-प्लूटो. साइंसदान कभी उसे प्लैनेट मान लेते हैं, कभी निकाल देते हैं. प्लूटो कहीं न कहीं मुझे अपने जैसा लगता है. मुझे तो बहुत पहले घरवालों ने अपनों में गिनना छोड़ दिया था. कहा- "बिजनेस फैमिली में यह मिरासी कहां आ गया" जहां मैं  जन्मा, वहां का भी नहीं रहा. लोग भी कभी शायर मानते हैं तो कभी कह देते हैं कि "अरे कहां, वह तो फिल्मीं गाने लिखता है" इसलिए मैंने अपनी सारी छोटी-छोटी नज़्मों को प्लूटो के नाम कर दिया, हिंदी में यह पहले ही प्रकाशित हो चुका है .इसका अंग्रेजी अनुवाद निरुपमा दत्त ने किया है ."


उसके बाद गुलज़ार अपनी सोज़ भरी आवाज़ में छोटी छोटी नज्मों की बौछार से सबको  भिगोते रहे .उनके पढने का अंदाज ए बयाँ कुछ ऐसा था, मानो  रूह से महसूस करके पढ़ रहे हों और वो नज्म सबकी रूह तक पहुँच रही थी. श्रोताओं के उपर से गुजरती उनकी निगाह एक उड़ते हुए पल को मेरे ऊपर भी पडती और ऐसा लगता वो पल वहीँ फ्रीज़ हो जाए . कुछ अपनी प्रसिद्ध नज्में भी पढ़ीं ..'मुझको भी एक तरकीब सिखा दे ,यार जुलाहे...' और भी कई . फिर उन्होंने कहा ,अब विशाल भारद्वाज भी कुछ सुनाएँ . पर विशाल भारद्वाज ने कविता नहीं...गुलज़ार से अपने रिश्ते के विषय में बताया कैसे वे अपना मानस पुत्र मानते हैं . शांतनु    ने भी गुलज़ार से अपनी पहली मुलाक़ात और अपने सम्बन्धो का जिक्र किया .
एक बुक स्टोर में यह प्रोग्राम था .सारी कुर्सियां भर चुकी थीं और काफी लोग खड़े थे .फेमिना की एडिटर रह चुकी 'सत्या शरण' बिलकुल हमारे पास खड़ी थीं .गुलज़ार की नजर उन पर पड़ी और वे उनसे कहीं बैठने का आग्रह करने लगे. पर यहाँ तो सब गुलज़ार के फैन की हैसियत से आये थे,एक समान थे .एक व्यक्ति ने पीछे से उठ कर कुर्सी देनी भी चाही,पर वे नहीं बैठीं .फिर आयोजकों ने ही एक एक्स्ट्रा कुर्सी भिजवाई .
गुलज़ार की कविता पाठ के दौरान जब आयोजक लोगों से ताली बजाने को कहते तो बीच में ही रुक कर गुलज़ार ने झिडक दिया था ,"लोगों को अच्छा लगेगा तो वे खुद बजायेंगे...ये कोई मदारी का खेल नहीं हो रहा कि आप ताली बजाने को कह रहे हैं. " और फिर जब बीच बीच में तालियाँ  बजतीं तो आयोजक से कहते, "देखिये आपने नहीं कहा न..फिर भी लोग ताली बजा रहे हैं " आयोजक बेचारा झेंप जाता .बीच बीच में फोटो लेने वाले और रेकॉर्डिंग करने वाले को भी टोक देते ,"प्लीज़ बंद कर दीजिये ...ये आपके पास भी नहीं रहने वाला, फेसबुक या यू  ट्यूब पर चला जाएगा ,बेहतर है ध्यान से सुने " .मैं बिलकुल सामने ही थी,इसलिए ऐसी हिमाकत नहीं की थी. शुरू में ही कुछ फोटो लेकर फोन रख दिया था .गुलज़ार ने ये भी कहा,"वो एक कहावत है .."बहू को कहा जाता है, बेटी को सुनाने के लिए "ऐसा ही सोचिये और सबलोग बंद कर दीजिये .


इसके बाद आया असली सरप्राइज़ कि आपलोग गुलज़ार साब से सवाल पूछ सकते हैं. हाथ उठायें . मैंने ये तो सोचा ही नहीं था .जल्दी से दिमाग चलने लगा, क्या पूछा जाए और मैंने हाथ उठा दिया . तीसरा नम्बर ही मेरा था .गुलज़ार की लिखी एक लाइन मुझे बहुत पसंद है, "मुश्किल है, आकाश पर चलना, तारे पैरों में चुभते हैं " मैंने फेसबुक और ब्लॉग पर भी लोगों से पूछा था कि इसकी अगली लाइन या पूरी नज़्म बताएं ' कोई नहीं बता पाया था और ईश्वर ने मौक़ा दिया कि सीधा लिखने वाले से ही पूछ लिया जाए . वे बोले, " नज़्म तो नहीं है ...न कोई गीत है. ये एक त्रिवेणी की अंतिम लाइन है पर मुझे याद नहीं आ रहा " फिर विशाल भारद्वाज की तरफ मुड़ कर बोले,.." ये आपका जिम्मा रहा ,आप वो त्रिवेणी ढूंढ कर इन्हें भेज दीजिये " (जैसे विशाल भारद्वाज को दूसरा काम नहीं :) ) फिर उन्होंने आगे बोला, " ये त्रिवेणी तो नहीं याद पर त्रिवेणी कैसे लिखना शुरू किया, ये आपको बताता  हूँ . दो पंक्तियाँ  होती हैं और तीसरी पंक्ति दोनों को सम अप करती है .जैसे गंगा -जमुना सरस्वती . कमलेश्वर जब सारिका के सम्पादक थे तो उन्होंने सारिका में छापना शुरू किया. लोगों को पसंद आया तो इसके संग्रह भी निकले. "
मैंने थोडा ढीठ बनकर ये भी कह दिया ,"पर ये विधा आपसे शुरू होकर आप तक ही रह गई है ...और लोग नहीं लिखते " इस पर गुलज़ार ने कहा, "पाकिस्तान में बहुत प्रचलित है, वहां बहुत लोग लिखते हैं. बाकायदा 'त्रिवेणी सम्मेलन ' होता है. " फिर मेरे आग्रह पर एक त्रिवेणी भी सुनाई (जो मैं बिलकुल भूल गई हूँ ) .मुझसे कहा, 'मेरे किसी त्रिवेणी संग्रह में ढूंढिए वो त्रिवेणी मिल जायेगी" .तब तक एक लड़की ने हाथ उठा कर एक त्रिवेणी संग्रह दिखाया (औटोग्राफ लेने के लिए लाइ होगी ) गुलज़ार ने कहा, 'इन्हें दे दीजिये प्लीज़ ' मैं शुक्रिया कह कर बैठ गई . वो त्रिवेणी संग्रह पीछे से मुझ तक आ गई. दूसरे सवाल-जबाब के दौरान मैं एक एक पन्ना पलट गई.पर उसमे नहीं था .गुलज़ार भी एकाध बार इधर देख लेते थे कि मिली क्या आखिर में मैंने निराशा से हाथ से इशारा किया की नहीं है. तो उन्होंने खुलकर मुस्करा  कर जैसे आश्वस्त किया कोई बात नहीं "
(जब फेसबुक पर इसका जिक्र किया तो मेरी एक नियमित पाठक और छोटी बहन सी ‘नेहा शर्मा’ ने बताया ये पंक्तियाँ फिल्म आस्था के एक गाने की हैं . दोनों पंक्तियाँ ये हैं .
'मुश्किल है आकाश पे चलना तारे पैरों में चुभते हैं
सपनों में सोकर देखा है,सपने आँख में कब रूकते हैं!'
थैंक्स नेहा, वहां होती तो गुलज़ार सुन कर खुश हो जाते, किसी ने इतने धयान से सुना और याद रखा है. वे तो हज़ारों नज़्म लिख चुके हैं,कितना याद रखेंगे )

वो गुलज़ार का सीधा मेरी  तरफ देखते हुए बोलना, वक़्त जैसे वहीँ फ्रीज़ हो गया है रूह उन्हीं लमहों में अटकी हुई है "
अच्छा हुआ मैंने जल्दी हाथ उठा दिया . सिर्फ पांच सवाल ही लिए गए ,उसके बाद किताब पर टोग्राफ लेने के लिए क्यू बन गई. मैं गुलज़ार की ' रात पश्मीने की  ' ले गई थी .इन अंग्रेजी में अनूदित नज्मों की किताब खरीदने की जरूरत नहीं थी पर मैंने ये सोचकर ले लिया, बच्चे तो गुलज़ार की उर्दू मिश्रित हिंदी समझ  नहीं पायेंगे. शायद इसे कभी पढ़ें .गुलज़ार अपनी 'एक रात पश्मीने की ' देख शायद ज्यादा खुश हुए उस पर बड़ा सा हस्ताक्षर किया. तारीख भी डाली .

उसके बाद मैं उनके पीछे जाकर खड़ी हो गई .एक लड़की ने फोटो खिंचवाने के लिए पूछा, पर बड़े प्यार से वे बोले, "अच्छा नहीं लगता...रहने दो " उनकी बहू  को बोलकर बेटी को सुनाने वाली बात याद थी .मैंने भी फिर आग्रह नहीं किया. एक तरफ विशाल भारद्वाज खड़े होकर बड़े आराम से सबसे बातें कर रहे थे ,फोटो खिंचवा रहे थे . सीमा बार बार बोल रही थी, 'गुलज़ार  जबतक साइन कर रहे हैं, उनसे बातें करते हैं...फोटो खींचते हैं " पर मैं हिली ही नहीं .गुलज़ार का आभा मंडल कुछ ऐसा था  कि निकलने का मन ही नहीं हो रहा था .
सभी किताबों पर साइन कर गुलज़ार उठे सीधा विशाल भारद्वाज को कुहनी से पकड़ा और प्रवेश द्वार की तरफ चल दिए . सॉरी सीमा , विशाल भरद्वाज के साथ तुम्हारी तस्वीर रह ही गई :(
यूँ तो गुलज़ार के चमकते चेहरे  , दमदार आवाज़ पर उम्र की कोई छाया तक नहीं थी पर चलते हुए गुलज़ार के कदम कुछ कमजोर से लगे .और तब अहसास हुआ अस्सी बसंत देख चुके हैं वे. पर शायद देर तक बैठे रहने का असर हो क्यूंकि हाल में ही  उन्होंने अपने क्लब का टेनिस टूर्नामेंट जीता है .ईश्वर उन्हें लम्बी उम्र दे .

हम सबको घर जाने की जल्दी थी. पर इतने शानदार अनुभव को एक कॉफ़ी पर डिस्कस न किया जाए तो कैसे चैन आये. कॉफ़ी पीते मैंने सीमा से कहा , 'तुम्हारी अच्छी आदत है, मैं तो अखबार  के पिछले चार पन्ने छोड़ ही देती हूँ ..पढ़ती भी नहीं "
सीमा ने कहा, "अरे मैं कहाँ पढ़ती हूँ ...वो तो अखबार रख कर मैं कुछ करने लगी तभी पंखे की हवा से पन्ने पलट गए और मैंने गुलज़ार की तस्वीर देखी तो वो खबर पढ़ी और तुम्हे फोन किया :)
तो सीमा को ये सूचना देने के लिए, रोजी को मेरे साथ वहां तक आने के लिए और हाँ, पंखे को भी पन्ना पलटने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद :)

शनिवार, 11 अक्टूबर 2014

कई सवाल उठाती फिल्म, हैदर

जब एक ईमानदार कोशिश की जाती है तो वह लोगों तक पहुँचती है . विशाल भारद्वाज ने समीक्षकों,आलोचकों, दर्शकों किसी को ध्यान में रख कर नहीं बल्कि सिर्फ अपने मन की कही है. हाउसफुल थियेटर, हर उम्र के दर्शक और गहन शान्ति . लोग स्तब्ध होकर परदे पर कश्मीर के परिदृश्य देख रहे थे .निकलते वक़्त दो युवाओं को कहते सुना, 'इतनी पावरफुल मूवी है ,एक बार और देखेंगे'
'हैदर' जैसे कश्मीर का प्रतीक, कवि ह्रदय ,संवेदनशील ,साहित्य प्रेमी. जब उसके सगे ही निहित स्वार्थ के लिए उसके अज़ीज़ पिता को गायब करवा देते हैं तो उन्हें वह पागलों की तरह ढूंढता है.पर इस क्रम में वह समझ नहीं पाता किसका विश्वास करे ,अपने सगों का या दुश्मनों के नुमाइंदों का .दोनों ही उसे कभी सही और कभी गलत लगते हैं और भयंकर खून खराबे के बाद वह विजयी तो होता है, पर उसके पास कुछ नहीं बचता .सब कुछ तबाह हो गया होता है.
उसकी माँ गजाला का भी कश्मीर सा ही हाल है .जहर ख़ूबसूरत हैं ,पर उनके अपने, उनकी परवाह नहीं करते ,अपने आप में मशगूल रहते हैं . इसका फायदा उठा आस्तीन का सांप ,उन्हें प्यार का भुलावा देता है. वे उसकी तरफ आकृष्ट तो होती हैं, पर जब असलियत पता चलती है तो उसके साथ खुद को भी खाक कर डालती हैं.

फिल्म में कश्मीर के पुलिस वाले को करप्ट ,षड्यंत्रकारी दिखाया गया है . पर हर फिल्म में,पुलिसवालों का यही रूप दिखाया जाता है और किसी को आपत्ति नहीं होती . सेना , शक के बिना पर लोगों को उठा ले जाती है पर यह भी एक कटु सत्य है और सेना की मजबूरी भी और उसके के लिए अनिवार्य भी . जब एक डॉक्टर एक आतंकवादी का इलाज़ करता है तो वो भी गलत नहीं होता,पत्नी के सवाल करने पर कि वो किसकी तरफ हैं ,सहजता से जबाब देता है ,"ज़िन्दगी की तरफ " पता चलने पर सेना, उनके इस कृत्य के लिए उन्हें पकड़ कर ले जाती है ,गलत वह भी नहीं है. बेटा अपने पिता की तस्वीर लेकर कैम्प में ढूंढता फिरता है, बहुत सारे लोग अपने प्रिय की तस्वीरें लेकर उन्हें ढूंढ रहे हैं, पोस्टर लगाते हैं...प्रदर्शन करते हैं...गलत वे भी नहीं हैं. यह सब जो कश्मीर में हो रहा है ...जहाँ दिन पर ताले और रातों पर पहरे हैं ...कर्फ्यू में डूबा शहर है, इस कडवे सच को परदे पर देखना मुश्किल होता है...पर सच तो सच है.
एक कश्मीरी बुजुर्ग गुमराह लोगों को समझाते हैं, " बन्दूक के जोर पर कभी आज़ादी नहीं मिलती .आखिर भारत को आजादी एक 'लाठीवाले' ने ही दिलवाई .इंतकाम के बदले इंतकाम लेकर आज़ादी नहीं हासिल की जा सकती . " एक आर्मी ऑफिसर से जब पूछा जाता है ,'इतने लोग कश्मीर से disappear हो रहे हैं' तो वे जबाब देते हैं ,'कई लाख कश्मीरी पंडित भी तो यहाँ से गायब हो गए...उनका क्या ??
फिल्म बहुत सारे सवाल उठाती है, जिनका जबाब नहीं मिलता . फिल्म देखकर निराशा भी घेरती है...कोई उम्मीद नज़र नहीं आती . कश्मीर के अन्दर गहरे तक दुश्मनों की पैठ है...आर्मी का काम बहुत बहुत मुश्किल है . कब्र खोदने वाले ,बूढ़े लोग जिनपर शक होना मुश्किल है, वे भी दुश्मनों से मिले हुए हैं .
विशाल भारद्वाज ने हर किरदार के लिए बढ़िया अभिनेता चुने हैं और उनसे बेहतरीन काम लिया है. शाहिद, तब्बू, के के मेनन, इरफ़ान, नरेंद्र झा...सब मंजे हुए अभिनेता हैं और अपने पात्रों को जैसे जिया है,उन्होंने . श्रद्धा कपूर का महत्वहीन सा रोल भी ,नज़रों से नहीं चूकता .एक कश्मीरी लड़की सा नाजुक शफ्फाक  चेहरा ,पर अन्दर से मजबूत .अपने प्यार के लिए पिता, भाई सबसे लड़ जाती है पर ज़िन्दगी की विडम्बनाओं से हार जाती है. इस फिल्म के विलेन भी आम से दिखते हैं...वात्सल्य से भरे पिता, प्रेम में डूबा आशिक पर अन्दर से कुटिल .

कहानी की थीम शेक्सपियर की 'हेमलेट' से ली गयी है, उस नाटक को बड़ी कुशलता से कश्मीर की पृष्ठभूमि में ढाल दिया गया है. पूरी फिल्म में माँ-बेटे के रिश्ते के उतार चढ़ाव नज़र आते हैं . पर कहीं भीतर एक गहरा जुड़ाव है. पिता से बेतरह प्यार करने वाला हैदर ,माँ से नाराज़ होतेहुये भी उनकी कोई पुकार नहीं टालता. माँ भी अंत में पत्नी और प्रेमिका का आवरण उतार सिर्फ माँ रह जाती है.

एकाध चीजें खटकी भीं रोमांटिक गाना तब आता है,जब दर्शक पूरी तरह कहानी में खो चुके होते हैं...पात्रों का तनाव  उनपर तारी हो चुका होता है...उस वक़्त वह खूबसूरत गीत और उसका फिल्मांकन देखने के मूड में नहीं होते. हीरो-हिरोइन के मुलाक़ात के शुरुआत के दृश्य में यह गीत होता तो शायद एन्जॉय कर पाते. फिल्म का क्लाइमेक्स भी बहुत खिंचा हुआ और बोझिल सा लगा .
फिल्म शुरू होते ही परदे पर लिखा होता है Srinagar India ऐसा लिखने की वजह क्या हो सकती है??...Mumbai India , Delhi India तो नहीं लिखा जाता ...शायद इस बात पर जोर दिया गया हो कि अब बताना पड़ता है कि श्रीनगर ,भारत का ही हिस्सा है...और इस से बढ़कर त्रासदी और क्या.

सोमवार, 1 सितंबर 2014

साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम से 'एक मुलाक़ात' (नाटक )

कल सारा दिन बादल मेंह बरसाते रहे और हम साहिर की शायरी और अमृता प्रीतम की नज्मों की बारिश में भीगते रहे . 
साहिर और अमृता प्रीतम के रिश्तों पर आधारित नाटक 'एक मुलाक़ात' देखना एक अनोखा अनुभव रहा. रहस्यमय से दृश्य से नाटक की शुरुआत होती है. जाड़े की शाम ...चारों तरफ पसरा कुहासा , लैम्पपोस्ट से छन कर आती रौशनी में टेरेस पर बैठी, स्वेटर के फंदे के साथ अलफ़ाज़ बुनती अमृता प्रीतम . नीचे से इमरोज़ की आवाज़ आती है , "बॉम्बे से 'ट्रंक कॉल' आ रहा है पर बार बार कट जा रहा है." अमृता सोचती हैं,'कौन उन्हें फोन कर रहा है' और थोड़ी देर में साहिर उनके सामने खड़े होते हैं. फिर दोनों के बीच शुरू होती है एक बहुत ही आत्मीय गुफ्तगू . एक दूसरे से किये गए सवाल -जबाब से दोनों की ज़िन्दगी के एक एक फंदे हौले से आहिस्ता आहिस्ता उधड़ते चले जाते हैं. अपनी ज़िन्दगी की किताब के हर वर्क को दोनों ने अपनी शायरी और नज्मों से सजाया है. अमृता किसी वाकये का जिक्र करतीं और साहिर उस पर लिखी नज़्म पढ़ते.
अपने बचपन में अपनी माँ को प्रताड़ित होते हुए देखा था और उसकी छाप साहिर के दिल से कभी न मिट सकी . और उन्होंने लिखा 

''मदद चाहती है ये हौवा की बेटी
यशोदा की हमजिंस, राधा की बेटी
पयम्बर की उम्मत, ज़ुलयखां की बेटी
जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहाँ हैं "

बंटवारे का दर्द...गरीबी..मजदूरों के संघर्ष ..मुहब्बत, अवसाद ,निराशा हर मूड पर लिखी नज़्म पढ़ी गई 
मशहूर नज़्म 'ताजमहल' से "मेरे महबूब कहीं और मिला कर मुझ से! " 
'मादाम' से ,आप बेवजह परेशान-सी क्यों हैं मादाम?
लोग कहते हैं तो फिर ठीक ही कहते होँगे "

अमृता की तरफ सीधा देखते हुए ये पढ़ी "ये हुस्न तेरा ये इश्क़ मेरा
रंगीन तो है बदनाम सही
मुझ पर तो कई इल्ज़ाम लगे
तुझ पर भी कोई इल्ज़ाम सही

कभी स्वीकार करते , 
" तेरे तड़प से न तड़पा था मेरा दिल,लेकिन
तेरे सुकून से बेचैन हो गया हूँ मैं ' 

साहिर की कई मशहूर नज़्म शेखर सुमन ने अपनी पुरकशिश आवाज़ में साफ़ उच्चारण और लहजे के साथ बड़ी खूबसूरती से पढ़ी .

दीप्ती नवल ने भी अमृता प्रीतम की कवितायें..अपनी सुरीली आवाज़ में पढ़ीं "मैं तिड़के घड़े दा पानी,कल तक नई रहना ... ' अज्ज आंक्खा वारिस शाह नूं , किते कब्रां विच्चों बोल .......
"मेले के शोर में भी ख़ामोशी का आलम है
और तुम्हारी याद इस तरह जैसे धूप का एक टुकड़ा..."

कुछ गिले शिकवे भी हुए ,.जब अमृता ने साहिर के अफेयर के बारे में शिकायत की . और साहिर ने सफाई दी कि 'वे मोहतरमा मुझसे सम्बन्ध बना कर गाने का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करना चाहती थीं.और जब उनकी मुराद पूरी हो गयी तो उन्होंने मुझसे किनारा कर लिया' .( मेरा सवाली मन इस पर विश्वास नहीं कर पाया और मुझे लगा कि ब्रेक अप होने पर एक पार्टनर दूसरे  पर यही आरोप लगाता है, पर एक फ्रेंड जो इनके इनर सर्किल से  बहुत अच्छी तराह वाकिफ थीं, ने बताया कि यह सच है. उस गायिका ने काफी नाम कमा  लेने के बाद, एक बड़े घराने में शादी कर के गायकी छोड़ दी ) 
मुझे अपनाया क्यूँ नहीं"...अमृता ने ये सवाल भी किया और साहिर का जबाब था ,"जिसे अंजाम तक पहुँचाना न हो मुमकिन ,उसे एक ख़ूबसूरत मोड़ दे छोड़ना अच्छा "

साहिर अमृता से सीधे सवाल भी करते हैं , "इमरोज़ की तुम्हारी ज़िन्दगी में क्या जगह है ?' और अमृता कहतीं हैं.."तुम्हारा प्यार मेरे लिए किसी पहाड़ की चोटी है पर चोटी पर ज्यादा देर खड़े नहीं रह सकते, बैठने को समतल जमीन भी चाहिए और इमरोज़ मेरे लिए समतल जमीन से हैं. अमृता ये भी कहती हैं..." तुम एक ऐसे छायादार घने वृक्ष के समान हो, जिसके नीचे बैठ कर चैन और सुकून पाया जा सकता है पर रात नहीं गुजारी जा सकती."
जब साहिर ये पूछते हैं, "इमरोज़ को पता है ,मैं यहाँ हूँ ?" जबाब में अमृता कहती हैं ," जब बरसों तक उसकी पीठ पर मैं तुम्हारा नाम लिखती रही थी तो यहाँ की खामोशी से भी वो समझ गया होगा कि मैं तुम्हारे साथ हूँ " 
अमृता को खांसी आती है और साहिर कहते हैं, ,पानी पी लो,...अमृता कहती है," तुम पिला दो.." किनारे रखे मटके से साहिर ग्लास में पानी ले आते हैं पर कहते हैं,,"तुम्हे पता है मुझे ऐसा लिजलिजा  मुहब्बत पसंद नहीं " यानि साहिर का लिखा सबकुछ ठोस धरातल पर था ,वायवीय नहीं था कुछ भी. 
साहिर भी अमृता से पूछते हैं , " तुम्हारे व्यक्तित्व में अन्दर की औरत ज्यादा प्रभावी है या  कवियत्री ? " अमृता कहती हैं ," याद है ,जब एक बार तुम्हे बुखार था और मैंने तुम्हारे गले और छाती पर विक्स मला था ,उस वक़्त मैं सिर्फ एक औरत रह गयी थी और औरत ही बने रह जाना  चाहती थी.
अमृता कहती हैं , "हमारे बीच कई दीवार के साथ ,अदब की दीवार भी है .तुम उर्दू में लिखते हो और मैं पंजाबी में .जब 'सुनहड़े ' को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला तो मैंने सोचा ऐसे पुरस्कार का क्या फायदा, जिसके लिए लिखा, उसने तो पढ़ा ही  नहीं ." साहिर बताते हैं, पंजाबी मेरी मातृभाषा है और तुम्हारी लिखी हर नज़्म पढता हूँ, भले ही बतलाता नहीं "


थोड़ी  देर तक दोनों चुप बैठ रहते हैं , पर उनके बीच की बहती प्रेमधारा और बोलती खामोशी ,दर्शक शिद्दत से महसूस करते हैं . 

इस नाटक में वर्णित ज्यादातर दृश्य अमृता प्रीतम की आत्मकथा ,'रसीदी टिकट ' से लिए गए हैं .पर यह नाटक अमृता के जीवन से ज्यादा साहिर लुधियानवी के जीवन की घटनाओं पर आधारित लगा. उनकी नज्में ज्यादा पढ़ी गयीं और बीच बीच में साहिर के मशहूर गीत अलग धुनों पर बजते रहे . "कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है..." जैसे कई  लोकप्रिय गीतों को अलग धुन पर सुनना अखर नहीं रहा था , अच्छा ही लग रहा था . 

शेखर सुमन और दीप्ती नवल का अभिनय और नज़्म पढने का अंदाज़ इतना सजीव था कि दर्शक भूल जाते हैं कि वे सच में साहिर और अमृता को नहीं...उनका किरदार जीते दो बेहतरीन कलाकार को देख रहे हैं . फिर से 'ट्रंक कॉल' आता है...और इस बार अमृता फोन उठाती हैं...साहिर के हार्ट अटैक की खबर है ,दोस्तों के संग ताश की बाजी खेलते हुए वे दुनिया को विदा कह गए. अमृता टेरेस पर वापस आ कर चौंक कर पूछती है..'तुम कौन हो..' और साहिर कहते हैं.."तुमसे बिना विदा लिए कैसे चला जाता . मेरी ज़िन्दगी की सारी जमा पूँजी तो तुम हो " 


सच है , दोनों ने एक दुसरे के प्रेम में उत्कृष्ट रचनाएं रच डालीं और हमारा साहित्य ही समृद्ध हुआ . 

इनकी ज़िन्दगी के टुकड़ों को इस नाटक के रूप में बुना था ,'सुमाना अहमद' और 'सैफ अहमद हसन 'ने . निर्देशन 'सैफ अहमद हसन ' का था .
नाटक के बाद दर्शकों से मुखातिब होते हुए 'शेखर सुमन' ने शिकायत कर दी कि नाटक के बीच बीच में वाह वाह कम हुए और तालियाँ कम बजीं . मुझे तो लगता है..'दर्शक इतना डूब कर देख-सुन रहे थे कि तालियाँ बजाना, कलाकारों को  डिस्टर्ब करने जैसा लगा (मुझे तो ऐसा ही लगा ) . अंत में  सबने खड़े होकर देर तक तालियाँ बजायी थीं .

 शेखर सुमन ने ये भी कहा कि ," वे जब आठ वर्ष के थे तो उन्हें साहिर की किताब 'परछाइयां, किसी ने भेंट की थीं (आठ वर्ष के बच्चे को ये किताब...मुश्किल है विश्वास करना :)} और आज उन्हें साहिर का किरदार निभाने का अवसर मिला. " दीप्ती नवल से भी कुछ सुनने की अपेक्षा थी पर वे कुछ नहीं बोलीं. शायद महिला कलाकार कैरेक्टर में इतनी समा जाती हैं कि उन्हें उबरने में समय लगता है . एक नाटक में शेफाली शाह के साथ भी यही देखा था ,वे बोल नहीं पा रही  थीं .पर उस नाटक के अंतिम दृश्य में उन्हें जोर जोर से रोना था .मुझे लगा था शायद इस वजह से वे नहीं बोल पा रही हैं . पर दीपित नवल को सुनना अच्छा लगता . 
एक  बात और बहुत ही अजीब लगी . अमृता प्रीतम के जन्मदिन 31 अगस्त के दिन ये नाटक प्रस्तुत किया गया पर निर्देशक, लेखक, अभिनेता किसी ने भी इसका जिक्र नहीं किया. बहुत आश्चर्य हुआ.

गुरुवार, 21 अगस्त 2014

माँ बनी हैं, तो कर्तव्य भी निभाइए

आज सुबह सुबह प्रवीण शाह जी के फेसबुक स्टेटस पर नज़र पड़ी...

"शोक सूचना :-
'हिन्दी ब्लॉगिंग' का असामयिक निधन हो गया है।"

और शाम को वंदना अवस्थी दुबे ने फेसबुक पर लिखा ,
"ब्लॉग-जगत की हालत बहुत गम्भीर है भाई...सबने वहां लिखना बंद ही कर दिया..या बहुत कम कर दिया है. तो मुझे लगता है, कि हमें यहां फेसबुक पर ही एक ऐसा समूह बनाना चाहिये, जिस पर सभी अपनी ब्लॉग-पोस्ट का लिंक पेस्ट करें. समूह के सारे सदस्य महीने में कम से कम एक पोस्ट ब्लॉग पर लिखने के लिये प्रतिबद्ध हों, और यहां पोस्ट किये गये लिंक पर पहुंच कर कमेंट करने के लिये भी. ब्लॉग-जगत का बहुत अच्छा समय हमने देखा है, और अब फिर वही समय हम ही वापस लौटायेंगे....आमीन..."

और संयोग कुछ ऐसा हुआ कि मैं यह सब फेसबुक स्टेटस के रूप में लिखने वाली  थी पर फेसबुक के हिसाब से  पोस्ट बहुत लम्बी हो रही थी और मुझे सारी बातें समेटने का मन था .फिर वंदना की बात मस्तिष्क में कौंधी कि क्यूँ न ब्लॉग पर ही लिख दूँ ...

अगस्त का अपना  कोटा तो पूरा :)


आज अपनी बचपन की सखी पर फिर से गर्व हो आया . 

उसने अपनी बेटी का रिश्ता एक IIT और IIMA से पढ़े लड़के से तय किया. बेटी भी MBA कर एक अच्छी नौकरी में है. लड़के के पिता राज्य सरकार में सेक्रेटरी लेवल पर हैं. बातचीत में लड़के के थोड़े से गर्वीले होने की झलक  मिली पर उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और बात पक्की कर दी. शादी पक्की होने की खबर सुन  एक विजातीय लड़के ने जो उसकी बेटी से कॉन्फ्रेंस और सेमिनार वगैरह में मिल चुका था , लड़की से शादी  की इच्छा जाहिर की . मेरी सहेली ने अपनी बेटी से पूछा तो उसका कहना था , 'वो लड़के को जानती है ,दोनों दोस्त हैं, पर उनका कोई अफेयर नहीं है. जैसा उसका निर्णय हो ' सहेली ने विजातीय लड़के को मना  कर दिया .

लड़के-लड़की फोन पर बातें करने लगे .एक दिन बेटी ने अपनी माँ से कहा, 'तुम्हे सचमुच ये लड़का इतना पसंद है ?..मुझे थोडा घमंडी लगता है ,बिलकुल आत्ममुग्ध , केवल अपनी अचीवमेंट की बातें  ही करता रहता है . मेरी पढ़ाई और नौकरी को ज्यादा महत्व नहीं देता "

मेरी सहेली ने अपने बेटे को लड़के से मिलने भेजा . बेटे ने मिल कर कहा ,'मुझसे तो अच्छे से ही मिला .बातें करने में भी ठीक है. शायद शादी से पहले लड़की को इम्प्रेस करने के लिए बढ़ चढ़ कर बातें कर रहा है . यह इतनी चिंता की बात  नहीं है. ' 

जब शादी की तैयारियों की बातें होने लगी तो लड़के के पिता ने फरमाया कि ये बातें सिर्फ पुरुषों के बीच होंगी, महिलायें शामिल नहीं होंगी (जबकि मेरी सहेली एक उच्च  पद पर कार्यरत है )  .लड़की के पिता से उन्होंने कहा ,'आपकी एक ही बेटी है आप तो कंजूसी नहीं करेंगे . शादी का पूरा खर्च  तो आपको उठाना ही होगा' और साथ में उन्होंने बेटे के लिए एक महँगी कार और महानगर में एक फ़्लैट की मांग रख दी. साथ ही ये भी कहा कि बेटे को इस सम्बन्ध  में कुछ न कहा  जाए . सहेली के पति तो ये कहकर चले आये कि 'सबकी पत्नी घर की होम मिनिस्टर तो होती ही हैं ,मेरी पत्नी घर की फाइनेंस मिनिस्टर भी है ,उससे सलाह के बाद ही  कुछ कह पाऊंगा.'

मेरी फ्रेंड ने लड़के को फोन मिलाकर पूछा ,"किस मॉडल की कार तुम्हे पसंद है.  अपनी पसंद बताओ तो हम बुक कर दें " 
लड़का चौंक गया और बोला ," आप क्यूँ बुक करेंगी ?..इतना तो मैं कमा ही लेता हूँ कि अपनी पसंद की कार खरीद सकूँ "
लेकिन तुम्हारे पिताजी ने तो हमें  तुम्हारी पसंद की कार खरीदने के लिए कहा है "
"पापा ने आपसे और क्या क्या कहा है ?
ये मेरे और उनके बीच की बात  है , रहने दो " सहेली  के ये कहते ही लड़के ने फोन रख दिया . 

शाम को सहेली के पास लड़के के पिता का फोन आया .गुस्से में बोले, "आपने मेरे बेटे से क्यूँ बात की मैंने मना किया था न आपको "
"ये कोई चाइल्ड मैरेज है क्या ..कि लड़के की राय न पूछी जाए ' सहेली  बोली.
"आपकी एक ही बेटी है इतनी इतनी  ऊँची नौकरी वाले लड़के से रिश्ता करना चाहते हैं...और  अपनी बेटी के लिए इतना भी नहीं कर सकते हैं "
"हम अपनी बेटी के लिए क्या कर सकते हैं क्या नहीं उसकी बात जाने दीजिये पर आप तो अपने बेटे के लिए ,उसकी  शादी में एक बैंड भी नहीं ठीक कर सकते हैं .उसकी फरमाइश  भी हमसे ही की है ' सहेली ने कहा ( यू पी ,बिहार में शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज़ का खर्च लड़की वाले ही उठाते हैं )
लड़के के पिता ने फोन काट दिया और उसके बाद दोनों पक्षों में कोई संवाद नहीं हुआ .

मेरी सहेली ऊँचे पद पर   है, पति डॉक्टर हैं, बेटा भी अच्छी  नौकरी में है, काफी जमीन जायदाद है .वो वर पक्ष की मांगें आराम से पूरी  कर सकती थी . लड़का अच्छी नौकरी में था .पिता बहुत पहुँच वाले थे . खानदान अच्छा था . लड़के की भी दहेज़ न लेने वाली बात उसे अच्छी  लगी थी. पर मेरी सहेली  ने अपनी बेटी की ख़ुशी सर्वोपरि रखी . कुछ लड़के का स्वभाव भी उसे खटक  रहा था और फिर उसने ये भी सोचा कि इस तरह के परिवार में लड़की जायेगी तो पता नहीं ,उसे कितना  कुछ सुनना सहना पड़े. और उसने लड़की के दूसरी जाति वाले दोस्त से संपर्क किया .और जब लड़के से मिली तो पाया कि वह लड़का उसकी बेटी की बहुत इज्जत करता है . उसने भी IIM से पढ़ाई की है पर CA के बाद. भले ही पहले वाले लड़के से थोड़े कम पैसे कमाता हो दूसरी जाति का है पर उसकी बेटी का सम्मान करता है,यह बात बहुत मायने रखती थी .उसने अपने नाते-रिश्तेदारों के विरोध के बावजूद अपनी बेटी की शादी दूसरी जाति में करना तय कर लिया .

लेकिन यहाँ लड़के को अपने घर वालों को मनाने में समय लगा .उसके माता-पिता , समाज और अपने रिश्तेदारों के ताने से डर रहे थे . लेकिन जब मेरी सहेली और बेटी से मिले तो बहुत प्रभावित हुए. यहाँ तक कह दिया कि 'आपकी जैसी बेटी अगर हमारे समाज में होती तो हम उसे मांग कर घर ले आते "
यह बताते हुए मेरी सहेली का गला भर आया . जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है .

अच्छा लग रहा है देख, मेरी कई सहेलियां अपनी बेटी की खुशियों  के लिए ढाल बन कर अपने पति,परिवार और समाज के सामने खडी हो जाती हैं. अपनी ज़िन्दगी में जितने भी समझौते करने पड़े ,जैसे भी ज़िन्दगी जी पर अपनी बेटियों को अच्छी  शिक्षा देने ,आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और सुख सम्मान से भरी ज़िन्दगी देने के लिए कटिबद्ध हैं.
एक बार माँ बन जाने के बाद फिर ज़िन्दगी सिर्फ अपनी नहीं रह जाती.अपने बेटे/बेटियों के अच्छे  भविष्य के लिए हर प्रयास जरूरी है .

फिल्म The Wife और महिला लेखन पर बंदिश की कोशिशें

यह संयोग है कि मैंने कल फ़िल्म " The Wife " देखी और उसके बाद ही स्त्री दर्पण पर कार्यक्रम की रेकॉर्डिंग सुनी ,जिसमें सुधा अरोड़ा, मध...