शनिवार, 4 मई 2013

ऊसर भारतीय आत्माएं (कविता )


आजकल फिजाएँ कोयल की कूक से गूँज रही है. रोज सुबह कभी लम्बी, कभी बहुत तेज तो कभी धीमी सी कूक सुनाई दे जाती है, कभी-कभी तो पेड़ के नीचे  खड़ी हो कोयल को ढूँढने की कोशिश भी करती हूँ,पर वो पत्तों में छिपी नहीं दिखती .और मुझे अपनी ये पुरातन कविता याद आ जाती है, जो तीन साल पहले पोस्ट की थी . आज रीपोस्ट कर रही हूँ.

एम.ए. की परीक्षा की तैयारियों में व्यस्त थी. अंग्रेजी में कहें तो 'बर्निंग मिड नाइट आयल' जैसा कुछ और उसी 'मिड नाइट'  में एक कोयल की कुहू सुनाई दी. बरबस ही माखनलाल चतुर्वेदी (जिनका उपनाम 'एक भारतीय आत्मा' था) की कविता "कैदी और कोकिला' याद हो आई....ऐसे ही उन्होंने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, जेल के अन्दर एक कोयल की कूक सुनी थी और उन्हें लगा था कोयल, क्रांति का आह्वान  कर रही है.

कुछ अक्षर कागज़ पर  बिखर गए जो अब तक डायरी के पीले पड़ते पन्नों में कैद थे. आज यहाँ हैं.

ऊसर भारतीय आत्माएं

रात्रि की इस नीरवता में
क्यूँ चीख रही कोयल तुम
क्यूँ भंग कर रही,
निस्तब्ध निशा को
अपने अंतर्मन की सुन

सुनी थी,तेरी यही आवाज़
बहुत पहले
'एक भारतीय आत्मा' ने
और पहुंचा दिया था,तेरा सन्देश
जन जन तक
भरने को उनमे नयी उमंग,नया जोश.

पर आज किसे होश???

क्या भर सकेगी,कोई उत्साह तेरी वाणी?
खोखले ठहाके लगाते, 
मदालस कापुरुषों में
शतरंज की गोट बिठाते,
स्वार्थलिप्त,राजनीतिज्ञों में

क्या जगा सकेगी कोई जोश तेरी कूक 

भूखे बच्चों को थपकी दे,सुलाती 
दुखियारी माँ में
नौकरी की तलाश में भटक , 
थके, निराश, निढाल बेटे में
दहेज़ देने की चिंता से ग्रसित पिता 
अथवा 
ना लाने की सजा भोगती पुत्री में

मौन हो जा कोकिल
मत कर व्यर्थ 
अपनी शक्ति,नष्ट
नहीं बो सकती, 
तू क्रांति का कोई बीज
ऊसर हो गयी है,'सारी भारतीय आत्मा' आज.

14 टिप्‍पणियां:

  1. एक कुक ने ह्रदय में कितने भाव जगा दिए!! आपके विद्यार्थी जीवन की कविता, लेकिन दुर्भाग्य देखिये इस देश का कि आज भी कुछ नहीं बदला.. मैंने भी कोयल की कुक से उपजे भावों से एक कविता लिखी थी.. अलग, एक नारी ह्रदय से सोचकर.. फेसबुक पर है, मेरे नोट्स में.. शायद पसंद आये आपको!!
    आपकी कविता बहुत पसंद आयी!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैंने पढ़ी ,और कैसा संयोग है,मैंने फेसबुक पर लिंक डाला और ठीक उसी वक़्त आपने भी जिस नोट में टैग किया वो कविता भी कोयल पर ही है .

      आपकी कविता एक अलग सा ही भाव जगाती है और उसकी कूक को एक अलग दृष्टि से देखने(सुनने ) के लिए मजबूर करती है.

      हटाएं
  2. वह नहीं बद्ध, स्वर में अपने गायेगी,
    हम रहे रुद्ध, हमको अाहत कर जायेगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. अति सुन्‍दर कविता के माध्‍यम से विचारणीय विवशता भाव।

    जवाब देंहटाएं
  4. मौन हो जा कोकिल
    मत कर व्यर्थ
    अपनी शक्ति,नष्ट
    नहीं बो सकती,
    तू क्रांति का कोई बीज
    ऊसर हो गयी है,'सारी भारतीय आत्मा' आज.

    आपकी सोच और भावों को नमन, बहुत हृदयस्पर्षि रचना.

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  5. मौन हो जा कोकिल
    मत कर व्यर्थ
    अपनी शक्ति,नष्ट
    नहीं बो सकती,
    तू क्रांति का कोई बीज
    ऊसर हो गयी है,'सारी भारतीय आत्मा' आज.

    सच ही तो है !!

    जवाब देंहटाएं
  6. ओह ....कहाँ तक उतर गई आपकी बात ....आज तो यही परिस्थितियां हैं

    जवाब देंहटाएं
  7. दर्द की सही अभिव्यक्ति ..

    जवाब देंहटाएं
  8. कोयल की कूक कवि हृदय को सदा ही आकर्षित करती रही है। आपकी कविता टीस जगाती, सोचने पर विवश करती है।

    जवाब देंहटाएं
  9. नहीं बो सकती,
    तू क्रांति का कोई बीज
    ऊसर हो गयी है,'सारी भारतीय आत्मा' आज.

    आज की परिस्थितियों का चित्रण है यह कविता.

    जवाब देंहटाएं
  10. पुरानी कवितायेँ पढ़ते यह अहसास होता है की हम बस एक गोल घेरे में घूम रहे हैं , कही कुछ नहीं बदलता !
    कालजयी कविता हो गयी न फिर तो !

    जवाब देंहटाएं
  11. कविता के माध्यम से जब दिल के भाव निकल के आते हैं तो वो सीधे आत्मा तक जाते हैं ...
    सोचने को विवश करती ... प्रभावी लेखनी ..

    जवाब देंहटाएं
  12. तू क्रांति का कोई बीज
    ऊसर हो गयी है,'सारी भारतीय आत्मा' आज.--जब हर घर से एक शहीद होने के लिए आगे आयेगा तब क्रांति होगी !
    डैश बोर्ड पर पाता हूँ आपकी रचना, अनुशरण कर ब्लॉग को
    अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
    latest post'वनफूल'

    जवाब देंहटाएं

फिल्म The Wife और महिला लेखन पर बंदिश की कोशिशें

यह संयोग है कि मैंने कल फ़िल्म " The Wife " देखी और उसके बाद ही स्त्री दर्पण पर कार्यक्रम की रेकॉर्डिंग सुनी ,जिसमें सुधा अरोड़ा, मध...